खट्टी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस,न्योता भोज का भी आयोजन

खट्टी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस,न्योता भोज का भी आयोजन

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट 

गरियाबंद। शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर अतिरिक्त न्योता भोज भी दिया गया l

       14 नवंबर को बाल दिवस के रूप मे मनाया जाता है इसी कड़ी में आज शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में भी आयोजन किया गया l चाचा नेहरू के छायाचित्र की पूजा अर्चना के बाद संस्था के प्रभारी प्रधान पाठक गिरीश शर्मा ने चाचा नेहरू के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए बताया की पंडित नेहरू को बच्चे बहुत ही प्रिय थे साथ ही वे एक महान लेखक होने के साथ एक इतिहासकार भी थे, जिन्होंने आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नेहरू जी को बच्चों से बहुत प्यार था। उस जमाने में हम बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे। इसलिए हम उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाते है. सहायक शिक्षक नारायण चंद्राकर ने कहा की चाचा नेहरू के विचारो को आत्मसात करने से हमे निश्चित ही जीवन मे सफ़लता मिलेगी।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कविता, भाषण और गीत भी प्रस्तुत किया कुमारी मोनिका निषाद ने चाचा नेहरू से सम्बन्धित बाते बताते हुए गुब्बारे वाले की कहानी बताई, हर्ष चंद्राकर ने चाचा नेहरू के बारे कविता पढ़ी साथ ही लोकेश्वरी , दामिनी पटेल,विवेक ध्रुव, अंकुश यादव, चंद्रकला ध्रुव, विहान ध्रुव , रिभा यादव, योगांत ध्रुव, भावना निषाद, लविश ध्रुव, युक्ति यादव , विवान नेताम , जिज्ञासा ध्रुव ने भी गीत , कविता प्रस्तुत किया l

इस अवसर पर पूर्व पंच शैल सिंह ध्रुव, गिरीश शर्मा, नारायण चंद्राकर, तामेशवर यादव, दीपक ध्रुव आदि उपस्थित थे ।