नगरी में 12 समितियों के अशासकीय प्राधिकृत अधिकारियों का चयन किया गया, शामिल हुए प्रकाश बैस

नगरी में 12 समितियों के अशासकीय प्राधिकृत अधिकारियों का चयन किया गया, शामिल हुए प्रकाश बैस

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट 

नगरी। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा नगरी भवन में आज धान खरीदी केंद्र के सभी सोसायटी के अशासकीय प्राधिकृत अधिकारी का चयन  किया गया जो सभी आदिमजाति  सेवा सहकारी समिति के सभी क्षेत्र के सोसायटी समिति हेतु नियुक्ति किया गया इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष धमतरी प्रकाश बैस,मंडल संयोजक व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेन्द्र शुक्ला, मंडल प्रभारी रवि दुबे,मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा, बेलर मंडल अध्यक्ष अकबर कश्यप,बेलर मंडल उपाध्यक्ष मोहन पुजारी, महामंत्री मनोहर मानिकपुरी, अश्वनी निषाद पार्षद, जितेन्द्र कुमार साहू पार्षद,नगर व्यवस्था समिति अध्यक्ष नगरी नंद यादव, बलजीत छाबड़ा पूर्व पार्षद, रूपेन्द्र कुमार साहू व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्ता,  के आतिथ्य में अशासकीय प्राधिकृत अधिकारीयों का चयन किया गया जिसमें सर्व प्रथम आदिमजाति सेवा सहकारी समिति नगरी से नरेन्द्र नाग ,फरसिया से सुदर्शन चनाप, सिहावा से रामलाल नेताम,घठुला से खुशी राम नाग,घुटकेल से शत्रुघन नागवंशी, बेलर गांव से नकछेडा़ नेताम ,सेमरा से राधेश्याम नाग, सांकरा से गिरवर भंडारी, गट्टासिल्ली से दिलीप  कोडोपी,डोगाडुला से रूमलाल नेताम, सलोनी से संत कुमार नेताम,कुकरेल से हेमलाल ध्रुव, सभी  12 समिति के अशासकीय प्राधिकृत अधिकारी का गुलाल और फुल माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया वहीं नव नियुक्त अशासकीय प्राधिकृत अधिकारीयों को अपने  कार्यो के प्रति विस्वास और निष्पक्षता से कार्य को संपादन करने की बात कही।

इस मौके पर हरीश सार्वा, गुरू प्रसाद साहू, सहित सिहावा क्षेत्र के कृषकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे स्वागत कार्यक्रम के दौरान योगेन्द्र सिंह  ठाकुर शाखा प्रबंधक जिला केन्द्रीय बैंक शाखा नगरी, नेमीचंद देव  सीओ मंडी,वासुदेव साहु प्रबंधक नगरी,जीवन साहु प्रबंधक सांकरा, ठाकुर साहब प्रबंधक बेलर, सहित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा नगरी के सभी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन मंडी co नेमीचंद देव ने किया।