Breaking : केशकाल घाट की होगी मरम्मत, आवागमन के लिए रूट निर्धारित
कोंडागांव। केशकाल घाट उन्नयन अंतर्गत कंक्रीटिंग एवं डामरीकरण का कार्य किया जाएगा। केशकाल घाट उन्नयन अंतर्गत कंक्रीटिंग एवं डामरीकरण कार्य के दौरान वाहनों के आवागमन करने एवं कार्य अवधि में अन्य मार्ग में परिवर्तित करने के लिए वाहनों का आवागमन मार्ग निर्धारित किया गया है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केशकाल जिला कोंडागांव ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश में परिवर्तित मार्ग 10 नवंबर से 25 नवंबर तक रहेगा। यात्री बसों, दो पहिया, चार पहिया,सवारी वाहन एवं इमरजेंसी वाहनों,मालवाहक भारी वाहनों के लिए मार्ग निर्धारित किया गया है।