15 दिवसीय कार्तिक रामायण का हुआ आयोजन, 60 वर्षों से जारी है कार्यक्रम

15 दिवसीय कार्तिक रामायण का हुआ आयोजन, 60 वर्षों से जारी है कार्यक्रम

सक्ति से मोहन अग्रवाल की रिपोर्ट 

सक्ती। विगत 60 वर्षों से वार्ड क्रमांक 3 राजापारा में शारदा मानस मंडली के द्वारा 15 दिवसीय कार्तिक रामायण का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम बहुत ही आनंदमय हर्षोल्लास के साथ कार्तिक पूर्णिमा के दिन रात्रि जागरण में भजन कीर्तन प्रवचन के साथ संपन्न हुआ। कार्तिक रामायण का आयोजन रात भर चलता रहा 16 नवंबर को सुबह 7 बजे महामंगल आरती के साथ समापन किया गया। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में राजापारा वार्ड नंबर 3 के मोहल्ले वासी का सराहनीय योगदान रहा।

इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में कीर्तन महावीर मंडली महिला कीर्तन मंडली राजापारा मानस मंडली रगजा ,कांदा नारा कीर्तन मंडली ,अचानकपुर, कीर्तन मंडली की उपस्थित सराहनीय योगदान रहा इस कार्यक्रम के बारे में शारदा मानस मंडली के वरिष्ठ सदस्य सुंदरलाल प्रधान ने प्रेस को बताया की पहले कार्यक्रम कार्तिक माह भर चलता था लेकिन समय के साथ विगत कुछ वर्षों से 15 दिनों का कार्यक्रम करते आ रहे हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुंदरलाल प्रधान गौरीशंकर वर्मा, महादेव धीवर ,परस यादव ,शंकर धीवर, रघुनंदन केवट, रोहित प्रधान होरीलाल ,एसएस पैकरा गुरु जी ,तीजराम केवट, प्रमोद गोपाल, अवध ,बिहारी कुंदन , संतोष, कृष्ण कुमार देवांगन अधिवक्ता, हम लोधी, संतोष देवांगन, लक्ष्मीन बाई ,शांति बाई, प्राशु ठाकुर, जगदीश धीवर भरत, गोरख यादव का सराहनीय योगदान रहा।