गरियाबंद पुलिस की अनोखी कार्रवाई,मौके पर पेंटर बुलाकर करवाया वह काम जो नहीं कर पा रहे थे वाहन चालक
गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
गरियाबंद। लगातार यातायात व्यवस्था में सुधार एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के संबंध में जिले के पुलिस कप्तान द्वारा समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया था। इसके परिपालन में थाना राजिम प्रभारी अमृत साहू के द्वारा बिना नंबर प्लेट के चल रहे गाड़ियों पर कार्रवाई के लिए आभियान चलाया गया। इस दौरान बिना नंबर के चल रहे वाहन चालकों को रोककर समझाइश देते हुए मौके पर ही पेंटर उपलब्ध रखते हुए सभी बिना नंबर की गाड़ियों पर रजिस्ट्रेशन नंबर लिखाए गए। पुलिस कप्तान द्वारा जनता से अपील करते हुए कहा कि इसी प्रकार शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों, तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, बिना हेलमेट एवं तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों पर जुर्माना के साथ लाइसेंस निरस्तीकरण की कभी कार्रवाई की जाएगी।