कोमा ग्राम में डायरिया का प्रकोप,अंकित ने साफ सफाई रखने और पानी उबाल कर पीने की अपील
बागबाहरा से अतुल गंडेचा की रिपोर्ट
खल्लारी। विधानसभा अंतर्गत ग्राम कोमा में विगत 3 दिनों से डायरिया की शिकायत फैल रही है,जिसकी जानकारी लगते ही अंकित बागबाहरा आज तत्काल ग्राम कोमा पहुंचे। अंकित ने बताया कि 49 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत सामने आई है, जिसमें से कुछ को बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कुछ को महासमुंद तो एक गंभीर मामले को रायपुर तक भेजना पड़ चुका है।
आज ग्राम के पंचायत भवन में चंद्रकुमार दीवान व नंदू दीवान को ड्रिप भी लगाया गया। मनोत्री बाई पति श्यामो को महासमुंद से रायपुर रिफर किया गया है। उसी प्रकार कई मरीज स्वेक्षा से अकालपुरख महासमुंद में भर्ती हुए हैं और कई लोग बागबाहरा में भर्ती हैं, ग्रामवासियों ने बताया कि बाजार के पास और पानसिंह के घर के पास नल चालू बंद करने का वाल्व के पास हमेशा गंदा पानी भरा रहता है, ऐसी उम्मीद है कि उसी से पानी रिवर्स जा रहा होगा ।
इस बारे में अंकित बागबाहरा ने ग्राम की सरपंच सविता गोस्वामी से चर्चा कर गंभीरता से इसके समाधान में ग्रामवासियों के सहयोग से जुटने का आह्वान किया व कोल्दा से आने वाली स्वास्थ मितानिन प्रमिला टंडन से भी चर्चा की।
इस अवसर पर ग्राम के चयन चंद्राकर, कबीर साहू,इंद्रा चौहान,बलराम ध्रुव, जेठूराम निषाद,अंगद दीवान,तुकाराम दीवान,चिंतामणि निषाद आदि उपस्थित थे साथ ही सभी ग्रामीणों से पानी को उबाल के पीने और साफ सफाई रखने का आह्वान भी किया।