बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने अवैध शराब को रोलर चला कर किया नष्ट
बलौदाबाजार से उमेश वजपेयी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार-भाटापारा। जिले के विभिन्न थाना/चौकी में दर्ज आबकारी एक्ट के 1934 प्रकरणों में जब्त कुल 33163.103 बल्क लीटर शराब का किया गया विधिवत नष्टीकरण
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जब्त वाहनों की राजसात कार्यवाही भी है अभी प्रक्रियाधीन
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के समस्त थाना/चौकियों में आबकारी एक्ट के तहत माल खाने में जब्त रखे शराब का जिला स्तर पर नष्टीकरण हेतु पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज रायपुर से प्राप्त निर्देशों के पालन में आज दिनांक 21.11.2024 को जब्त शराब का विधिवत नष्टीकरण किया गया।
नष्टीकरण की प्रक्रिया के लिए बलौदाबाजार एवं कसडोल पुलिस अनुविभाग के थाना/चौकी हेतु उप पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर वासनिक, सहायक जिला आबकारी विभाग अधिकारी जलेश कुमार सिंह, तहसीलदार लवन किशोर कुमार वर्मा एवं निरीक्षक थाना प्रभारी लवन निरीक्षक शशांक सिंह की टीम गठित की गई थी। इसी प्रकार भाटापारा पुलिस अनुविभाग स्थित थाना/चौकी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी भाटापारा ऐश्वर्य चंद्राकर, तहसीलदार सिमगा अनिरुद्ध मिश्रा, थाना प्रभारी सिमगा निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे एवं आबकारी उप निरीक्षक देवनंदन सिंह टंडन की टीम गठित की गई थी।
इस दौरान नष्टीकरण की प्रक्रिया में थाना भाटापारा ग्रामीण 45 प्रकरण 459.82, थाना भाटापारा शहर 33 प्रकरण 218.22, थाना सिमगा 101 प्रकरण 975.070, थाना सुहेला 42 प्रकरण 4832.04 थाना हथबंद 35 प्रकरण 331.560, थाना लवन 440 प्रकरण 7390.55, थाना सिटी कोतवाली 390 प्रकरण 3957.53, थाना कसडोल 163 प्रकरण 2639.56, थाना गिधौरी 103 प्रकरण 2788.98, थाना गिधपुरी 114 प्रकरण 927.58, थाना पलारी 153 प्रकरण 4767.22, थाना राजादेवरी 44 प्रकरण 865.44, चौकी सोनाखान 23 प्रकरण 416.179, चौकी गिरौदपुरी 46 प्रकरण 766.274, चौकी बया 121 प्रकरण 1064 एवं चौकी करहीबाजार 81 प्रकरण 765.08 बल्क लीटर शराब नष्टीकरण किया गया।
संपूर्ण कार्रवाई में जिले के विभिन्न थाना/चौकियों में अवैध रूप से शराब बिक्री करने के मामले में दर्ज आबकारी एक्ट के 1934 प्रकरणों में जब्त कुल 33163.103 बल्क लीटर शराब का विधिवत नष्टीकरण कराया* गया। *इसी क्रम में अवैध रूप से शराब बिक्री के जिन प्रकरणों में वाहन जप्त किया गया है, उन वाहनों की राजसात कार्रवाई अभी प्रक्रियाधीन है।