कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने समय-सीमा की बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश

कलेक्टर  देवेश कुमार ध्रुव ने समय-सीमा की बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश

जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट

आम जनता को संवेदनशीलता के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता सुनिश्चित करें-कलेक्टर

सुकमा।  कलेक्टर  देवेश कुमार ध्रुव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक में जिले के विकास और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और अन्य कल्याणकारी योजनाओं में सुधार लाने के साथ-साथ नियमित मॉनिटरिंग और फील्ड निरीक्षण पर भी जोर दिया। कलेक्टर ने बताया कि 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा और इस कार्यक्रम की व्यापक तैयारी करने के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर  सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, अपर कलेक्टर  गजेन्द्र सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर  सूरज कश्यप, एसडीएम, तहसीलदार सहित विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

     कलेक्टर  ध्रुव ने बैठक के दौरान कहा कि जिले की आम जनता को संवेदनशील ता के साथ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए।इस दिशा में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार सहित बेहतर सेवाएं देने प्रयास करें। एनीमिया से पीड़ित महिलाओं का नियमित इलाज सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित किया जाए और गर्भवती महिलाओं हेतु निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। मलेरिया नियंत्रण हेतु मलेरिया पॉजिटिव क्षेत्रों की पहचान कर वहां विशेष उपाय किए जाएं। स्वास्थ्य केंद्रों की नियमित कार्यप्रणाली बनाए रखने और स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

    कलेक्टर  ध्रुव ने जिले में गर्भवती एवं शिशुवती माताओं के पोषण को प्राथमिकता देने का निर्देश देते हुए पोषण आहार की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिए। कलेक्टर ने जिले के स्कूलों में स्मार्ट क्लास और लैब का संचालन शुरू करने के निर्देश दिए ताकि छात्रों को आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिल सके। बैठक में असंगठित कर्मकार छात्रवृत्ति योजना और पीएम सूर्यघर योजना, नशामुक्त भारत अभियान और पालन योजना , जनकल्याणकारी योजनाओं सहित विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी विभागों से योजनाओं का समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण क्रियान्वयन करने के साथ ही नियमित तौर पर  क्षेत्र भ्रमण कर जनहित में तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिए।