विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ

विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट

नगरी। आज राजपुर बीच पारा ग्राम पंचायत भवन में विशाल स्वास्थ्य शिविर रखा गया जिसमें बी पी ,सुगर और,जिसके घर पुराने टीबी के मरीज और सर्दी खाँसी के मरीज सहित सभी उम्र के लोगों का इलाज किया गया हैं और उसी जगह टीबी के संभावित मरीज़ो का सैंपल लिया गया जिसमें उपस्तिथ स्वास्थ्य विभाग के cho, rho, nma नेताम सर, ध्रुव सर, और बड़ी संख्या मे ग्रामीण लोगों ने शिवीर का लाभ उठाया  रविन्द्र साहु स्वास्थ विभाग नगरी ने बताया कि प्रधानमंत्री TB-मुक्त भारत अभियान’ को उच्च प्राथमिकता देना तथा इस अभियान को एक जन-आंदोलन का रूप देना सभी देशवासियों का कर्तव्य है। ऐसा इसलिए है की भारत में अन्य सभी संक्रामक रोगों की अपेक्षा सबसे अधिक संख्या में लोगों की मृत्यु TB से होती है। विश्व की कु ल जनसंख्या में भारत की जनसंख्या का हिस्सा 20 प्रतिशत से कु छ कम है लेकिन विश्व में TB के कुल मरीजों में 25 प्रतिशत से अधिक मरीज भारत में हैं। यह भी देखा गया है एक TB से प्रभावित अधिकांश लोग गरीब वर्ग से आते हैं। इन्हीं कारणों से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने TB उन्मूलन करने और शीघ्रता से करने का आह्वान किया है। उक्त जानकारी rho तरूण कुमार साहू ने दिया।