स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर,अब यहां जेईई की जरूरत नहीं,मिलेगा आईआईटी में एडमिशन
नई दिल्ली। जेईई परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है। हर साल लाखों स्टूडेंट्स जेईई परीक्षा देते हैं, जिनमें से कुछ हजार ही उसमें पास हो पाते हैं। आईआईटी में दाखिले के लिए जेईई पास करना जरूरी है। हर साल लाखों स्टूडेंट्स का आईआईटी में एडमिशन का सपना अधूरा रह जाता है। हालांकि अब आईआईटी कानपुर ने एक नई स्कीम शुरू की है। इसके तहत जेईई पास किए बिना भी आईआईटी कानपुर के कुछ कोर्सेस में एडमिशन मिल सकता है।
अगर आप आईआईटी कानपुर से पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर खास तौर पर आपके लिए है। आईआईटी कानपुर के कुछ कोर्सेस में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को जेईई मेंस/ जेईई एडवांस्ड देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल, आईआईटी कानपुर एक नई योजना के तहत स्टूडेंट्स को एडमिशन देगा। इस स्कीम के तहत मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री या फिर बायोलॉजी ओलंपियाड स्कोर के आधार पर दाखिला मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईआईटी कानपुर के बीटेक और बीएस प्रोग्राम में ओलंपियाड स्कोर के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। फिलहाल आईआईटी कानपुर के 5 विभागों में ही इसे लागू किया जा रहा है। इनमें बायोलॉजिकल साइंसेस एंड बायो इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स एंड मैथमेटिक्स और स्टैटिस्टिक्स डिपार्टमेंट शामिल हैं। आप ऑफिशियल वेबसाइट https://www.iitk.ac.in/ पर सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
आईआईटी कानपुर के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट में एडमिशन के लिए मैथ्स और इन्फॉर्मेटिक्स ओलंपियाड का स्कोर देखा जाएगा। वहीं, केमिस्ट्री विभाग में सिर्फ केमिस्ट्री ओलंपियाड के मार्क्स पर दाखिला मिलेगा। साथ ही इकोनॉमिक्स, मैथ्स और स्टैटिस्टिक्स जैसे विभागों में मैथ्स ओलंपियाड रैंक को आधार बनाया जाएगा। ओलंपियाड रैंक लिस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए स्टूडेंट्स को लिखित परीक्षा देनी होगी, जो जेईई से अलग होगी। कुछ केसेस में इंटरव्यू भी लिया जा सकता है।