हाथी प्रभावित ग्रामों मे नदी नालों को पैदल पारकर,बाइक से विधायक जनक ध्रुव पहुंचे दर्जनों ग्राम
गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
ग्रामीणों ने विधायक से लगाई फरियाद,कहा- बचाव हाथी से सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद
गरियाबंद । जिले के नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील क्षेत्र के लगभग एक दर्जन से ज्यादा ग्रामों के हजारो आदिवासी कमार जनजाति के ग्रामीण पिछले 15 से 20 दिनों से जंगली हाथियों के दल के आतंक से भारी भयभीत है और अपने जान बचाने दोपहर 3 बजे के बाद अपने घरो से नही निकल पा रहे है हाथियों का दल प्रभावित ग्रामों मे लगातार पहुंच कर सैकड़ो एकड़ धान, मक्का, दलहन, तिलहन एवं सब्जी की फसल को बूरी तरह से नुकसान पहुंचाया है इन ग्रामों के वरिष्ठ जन मैनपुर पहुंचकर विधायक जनक ध्रुव को सोमवार को समस्याओं से अवगत कराया था और आज मंगलवार सुबह 10 बजे बिन्द्रानवागढ विधायक जनक ध्रुव मैनपुर क्षेत्र के अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित के साथ ही हाथी प्रभावित ग्राम सिहार पहुंचे सिहार पहुंचने के लिए नदी मे पुल नही होने के कारण घुटने तक पैरी नदी को पारकर और 04 किमी मोटरसायकल चलाते हुए ग्रामीणों से मिलने पहुुंचे।
अचानक अपने बीच विधायक जनक ध्रुव को पाकर ग्रामीण खुशी से गदगद हो गये और पीला चावल का तिलक लगाकर तथा आरती उतारकर आत्मीयता के साथ स्वागत किया ग्राम सिहार में आज मंगलवार सुबह तड़के 5 बजे हाथियों के दल ने गांव के भीतर घुसकर 02-03 ग्रामीणों के मकानो को तोड़फोड़ किया है और घर के भीतर रखे राशन सामग्रियों को सफाचट कर दिया है विधायक के ग्राम सिहार पहुंचने की जानकारी लगते ही वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी छबिलाल ध्रुव और वन विभाग का अमला ग्राम सिहार पहुंचे तो ग्रामीणों ने विधायक के सामने वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई और कहा हाथियों के द्वारा पिछले 15 दिनों से सिहार व आसपास के दर्जनो ग्रामों मे सैकड़ो एकड़ धान, मक्के के फसल को बर्बाद कर दिया है विधायक के गांव आने की खबर लगते ही वन विभाग के अधिकारी पीछे पीछे दौड़ते आये है इसके पहले कई बार अधिकारियों को समस्याओं से अवगत करा चुके है लेकिन एकबार भी वन विभाग के अफसर इस गांव मे नही पहुंचे थे।
विधायक जनक ध्रुव सिहार के बाद ग्राम देहारगुड़ा, गिरहोला, रामपारा, लुठापारा, दबनई, फसरा, छिन्दौला पहुंचे और गांव मे पैदल घुम- घुमकर ग्रामीणों से हालाचाल जाना साथ ही पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर समस्या सुनी। इस दौरान इस क्षेत्र के ग्राम सिहार, छिन्दौला, लुठापारा, लेड़ीबहार, खोलापारा, धोबीपारा, कोयलीबेड़ा के ग्रामीणों ने विधायक को फरियाद लगाते हुए कहा विधायक साहब हमे हाथियों के आतंक से बचाव हाथियों के द्वारा सैकड़ो एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया वन विभाग द्वारा अबतक एक रूपया मुआवजा राशि नही दिया गया है और हाथी प्रभावित ग्रामों मे वन विभाग के अधिकारी पहुंच भी नही रहे है सिर्फ सड़क से फोटो खींचवाकर चले जा रहे है ग्रामीणों को उनके हाल मे जीने छोड़ दिया गया है।
मुआवजा के साथ टॉर्च, मशाल, सायरन देने की मांग
ग्राम छिन्दौला मे हाथी मित्र दल के सदस्यों ने विधायक जनक ध्रुव को अपना दर्द बताते हुए कहा कि उन्हे 09 माह से विभाग द्वारा मजदूरी राशि वेतन नही मिला है और वाहन की भी सुविधा नही है। सरपंच घनश्याम नागेश, दुलेश्वरी नागेश, डिगेश्वरी सांडे व ग्रामीणों ने बताया प्रतिदिन दोपहर 3 बजे के बाद हाथियों का दल कोई न कोई गांव मे प्रवेश कर रहा है और हाथियों को गांव से बाहर खदेडने के लिए वन विभाग द्वारा अभीतक ग्रामीणों को टॉर्च, मशाल, मिटटी तेल, सायरन जैसे जरूरी संसाधन भी उपलब्ध नही कराया गया है जबकि इस क्षेत्र मे कई लोगो की मौत पूर्व मे हाथी के हमले से हो चुकी है।
वन मंत्री से मुलाकात कर अफसरों की शिकायत करूंगा : जनक ध्रुव
हाथी प्रभावित गांव में दौरा करने के बाद पत्रकारो से चर्चा करते हुए विधायक जनक ध्रुव ने वन विभाग के अफसरो पर लापरवाही का गंभीरा आरोप लगाते हुए कहा हाथी प्रभावित गांवो में ग्रामीणों को वन विभाग द्वारा सुरक्षा की कोई सुविधा मुहैया नही करायी गई है सैकड़ो एकड़ धान और मक्का की फसल बर्बाद हो गई है मै स्वयं मोटरसायकल के माध्यम से आज कई गांवों में पहुंचकर जायजा लिया आज सुबह हाथियों ने ग्राम सिहार में हमला कर ग्रामीणों के मकानो को तोड़ फोड़ किया है ग्रामीणों में भारी दहशत है ग्रामीण दोपहर के बाद घरो से बाहर नही निकल पा रहे है रात रात भर प्रधानमंत्री आवास के उपर खुले आसमान के नीचे अपने छोटे छोटे बच्चो को लेकर रात काटने मजबूर हो रहे है गांव वालो को टॉर्च और मशाल तक की व्यवस्था वन विभाग द्वारा नही किया जा रहा है। विधायक श्री ध्रुव ने कहा दो दिन के भीतर रायपुर पहुंचकर वनमंत्री केदार कश्यप जी से मुलाकात कर इस समस्या से अवगत कराउंगा और वन विभाग के लापरवाह अफसरो पर कार्यवाही की मांग किया जायेगा उन्होने कहा किसानो को तत्काल फसल मुआवजा राशि उपलब्ध करायी जाये नही तो जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करूंगा। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदू यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, महामंत्री नेहाल नेताम, डोमार साहू, अशोक दुबे, रोशन राठौर, रामसिंह नागेश, पूरन मेश्राम, सरपंच घनश्याम नागेश, सरपंच दुलेश्वरी नागेश, डिगेश्वरी साण्डे, लोकेश साण्डे, कंवल सिंह, भानुशंकर पांडे़, दयाराम यादव सहित सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे और पुलिस के जवान सुरक्षा मे तैनात थे।