पुलिस थाने में युवक की आत्महत्या से भड़का माहौल, पुलिसकर्मियों से मारपीट और पत्थरबाजी

पुलिस थाने में युवक की आत्महत्या से भड़का माहौल, पुलिसकर्मियों से मारपीट और पत्थरबाजी

बलरामपुर से शैलेंद्र कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट 

बलरामपुर। जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की आत्महत्या के मामले में बवाल हो गया। युवक का शव जिला चिकित्सालय से ले जाते समय ग्रामीणों और पुलिस के बीच तनाव पैदा हो गया। जानकारी के अनुसार शव को अस्पताल से गांव की ओर कड़ी सुरक्षा में ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन मृतक के परिजन शव को लेने से इनकार करते रहे।

इस घटना के दौरान महिलाओं ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और एडिशनल एसपी निमिषा पांडे व महिला आरक्षकों पर पत्थरों से हमला भी किया गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी बल तैनात किया, लेकिन ग्रामीणों में नाराजगी रही।
अस्पताल चौक पर ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई। पुलिस अधिकारी स्थिति को संभालने के प्रयास में लगातार समझाइश देते रहे ताकि माहौल शांतिपूर्ण हो सके।