पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी : चंद्रशेखर साहू
गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
ग्राम लोहरसी में वृक्षारोपण कर सभी ने लिया सुरक्षा का संकल्प
गरियाबंद। अंचल के ग्राम पंचायत लोहरसी में हायर सेकण्ड्री स्कूल,हाई स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ शीतला तालाब परिसर में उद्यानिकी विभाग के सहयोग से जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू के मार्गदर्शन में पौधरोपण किया गया। इस दौरान आंवला,अशोक,बेल,जाम,जामुन,नीबू,बादाम,सहित अनेक प्रकार के फलदार तथा छायादार पौधों का रोपणकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान प्रकृति प्रेमी व जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने किये जा रहे पौधारोपण को अनुकरणीय बताया और कहा जीवन में वृक्षों का अमूल्य योगदान है,पौधरोपण कर पर्यावरण सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी राष्ट्रव्यापी एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत धरती को हरा भरा करने का संकल्प देशवासियों को दिलाया है। जनपद सदस्य दीपक साहू ने इस वृक्षारोपण के कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पौधारोपण का कार्यक्रम जब तक जन आंदोलन का रूप नहीं लेगा,तब तक हमारे पर्यावरण पर संकट के बादल मडराते रहेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत लोहरसी की सरपंच श्रीमती कामिनी शिवकुमार ध्रुव,पूर्व जनपद सदस्य पोखन साहू,ग्राम पटेल धनी राम साहू,ग्राम पंचायत सचिव ओमप्रकाश सिन्हा, आरएचओ देवेन्द्र सिंह ठाकुर, शिक्षक रवि कुमार अग्रवाल, तुलसी यादव,जयंत सिंह ठाकुर, मुकेश ध्रुव,सोहन लाल साहू, युगल किशोर साहू,दिलीप शर्मा, देवलाल साहू,देवेन्द्र साहू, चम्पेश्वर पटेल,खिलेश्वर साहू, चुम्मन यादव,यमुना निषाद, विक्रम साहू,रामा साहू,रूपेश साहू,यांशु साहू,टुकेश्वर साहू , मिलाप राम साहू,नंदू यादव, उच्च माध्यमिक विद्यालय हाईस्कूल लोहरसी के समस्त शिक्षक,छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।