अंतरिक्ष में मिलें 3 रहस्यमयी "लाल दावन", हमारे सूरज से है 10 हजार करोड़ गुना ज्यादा वजनी
नई दिल्ली। हाल ही में नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप ने अंतरिक्ष में तीन प्राचीन और रहस्यमयी आकाशगंगाएं खोजी हैं। तीनों ही बिग बैंग के कुछ करोड़ साल बाद ही बन गई थीं। तब से लेकर आज तक ये लाल रंग की चमक रही हैं। ये तीनों आकाशगंगाएं हमारी आकाशगंगा यानी मिल्की वे के जितनी ही बड़ी हैं। इस खोज से ब्रह्मांड की उत्पत्ति के नए राज खुलने के आसार हैं।
वैज्ञानिक इन्हें 'Red Monster' या 'लाल दानव' कह रहे हैं। ये शुरुआती ब्रह्मांड के समय से अब तक मौजूद हैं। हर एक गैलेक्सी का वजन हमारे सूरज के वजन से करीब 10 हजार करोड़ गुना ज्यादा है। इन तीनों लाल आकाशगंगाओं की उम्र करीब 1280 करोड़ वर्ष है। यानी ये बिग बैंग की घटना के करीब 100 करोड़ साल बाद पैदा हुई थीं।
इन लाल आकाशगंगाओं के अंदर मौजूद तारे तेजी से आपस में मिले। इन आकाशगंगाओं की वजह से वैज्ञानिकों को अब नए तरीके से अंतरिक्ष की स्टडी करनी होगी। क्योंकि इन तीनों आकाशगंगाओं ने तारों और गैलेक्सी के निर्माण के प्रोसेस को रहस्यमयी बना दिया है। इनके बारे में 13 नवंबर को ही नेचर जर्नल में रिपोर्ट छपी है।
इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ में एस्ट्रोनॉमी के प्रोफेसर और इन आकाशगंगाओं की स्टडी करने वाले स्टिन वुइट्स ने कहा कि ये तीनों विशालकाय हैं. रहस्यमयी हैं। ये अंतरिक्ष के बड़े शैतानों से कम नहीं हैं
ये हमें फिर से अंतरिक्ष, तारों और आकाशगंगाओं के निर्माण की स्टडी करने के लिए उलझा रहे हैं।