गरियाबंद शहर में तेंदुआ : वन अमला औए प्रशासन सतर्क, कलेक्टर ने कड़ी निगरानी रखने दिए निर्देश
गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
विभाग विचरण क्षेत्र के चारों ओर लगा रहा ट्रैप कैमरे
गरियाबंद। पिछले दिनों गरियाबंद शहर में एक तेंदुआ के विचरण करने की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन एवं वन अमला सतर्क हो गया है। तेंदूएं के विचरण क्षेत्र तथा उसके रहवास के संभावित क्षेत्रों के आसपास कड़ी निगरानी की जा रही है। तेंदुआ के दिखे जाने पर वन विभाग द्वारा जारी नम्बर 8871850621, 7803919831 एवं 73542ेे12601 में तत्काल कॉल कर सूचना देने की अपील भी की जा रही है। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने लोगों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से वन एवं प्रशासनिक अमलों को मुस्तैदी से सतर्क रहने के निर्देश दिए है। साथ ही तेंदुए की ट्रैपिंग करने के भी निर्देश दिये है। उन्होंने शहर में स्थित छात्रावास भवन में कांटा तारयुक्त अतिरिक्त घेराबंदी भी करने के निर्देश दिए है। साथ ही आमजनों एवं बच्चों को शाम के समय सुनसान जगहों में नहीं निकलने एवं आवश्यक सावधानी भी बरतने के लिए लोगों को समझाईश देने के निर्देश दिए है। कलेक्टर के निर्देशानुसार वन एवं जिला प्रशासन द्वारा गंभीरतापूर्वक निगरानी की जा रही है। विभाग द्वारा तेंदुए के संभावित विचरण क्षेत्रों के चारो ओर ट्रैप कैमरा लगाए जा रहे है। साथ ही निगरानी दल द्वारा लगातार गश्त लगाकर तेंदुए के मौजूदगी की पहचान की जा रही है। लोगों को तेंदुए की मौजूदगी के बारे में सूचना देकर सतर्क रहने की अपील की जा रही है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तेंदुआ विचरण क्षेत्र से संबंधित पोस्टर एवं बैनर लगाए गए है। साथ ही पोस्टर में रात्रि में अकेले न घुमने, बच्चे एवं वृद्धजनों को विशेष रूप से सतर्कता बरतने संदेश देकर जागरूक किया गया है।