सरस्वती साइकिल योजना : वाड्रफनगर के स्वामी आत्मानंद स्कूल में 42 साइकिलों का वितरण
बलरामपुर से एसके द्विवेदी की रिपोर्ट
बलरामपुर- प्रतापपुर। विधानसभा अतर्गत वाड्रफनगर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत 42 छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने शिरकत की। इस योजना का उद्देश्य छात्राओं को स्कूल आने-जाने में सुविधा प्रदान करना और उनकी शिक्षा में रुकावटों को कम करना है।
विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने अपने संबोधन में छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह योजना एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही स्कूल में विकास कार्यों को तेज़ किया जाएगा। नए 30 कमरों वाले स्कूल भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसमें अच्छे शौचालय और किचन शेड की भी व्यवस्था होगी। इसके लिए वे मुख्यमंत्री से अनुरोध करने का आश्वासन देते हुए कहा कि बच्चों के लिए बेहतर शैक्षिक सुविधाएं मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता है।
विधायक ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर भी सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि वाड्रफनगर में अब गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चौक-चौराहों पर फैली गुंडागर्दी का जिक्र करते हुए कहा कि अब यह सब बंद हो चुका है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आत्मानंद स्कूल के प्रांगण में असामाजिक तत्वों द्वारा शराब की नशाखोरी और अन्य अनुचित गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी।
इसके साथ ही, वाड्रफनगर चौकी प्रभारी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रतिदिन शाम को गश्त करें और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का वादा किया कि असामाजिक गतिविधियों पर पूरी तरह से लगाम कसी जाएगी, ताकि छात्र-छात्राएं सुरक्षित माहौल में शिक्षा ग्रहण कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों ने भी भाग लिया। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे और उन्होंने इसके लिए शासन-प्रशासन का धन्यवाद किया।