मांदागिरी में प्राथमिक शाला भवन की मांग, जर्जर भवन में छात्र अध्यनरत करने मजबूर

मांदागिरी में प्राथमिक शाला भवन की मांग, जर्जर भवन में छात्र अध्यनरत करने मजबूर

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट

नगरी। नगरी विकासखण्ड अति वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत करही से आश्रित ग्राम मांदागिरी में प्राथमिक शाला भवन की मांग शाला प्रबंधन समिति व ग्रामीणों ने किया है चैनल इंडिया ने अति वनांचल क्षेत्र ग्राम मांदागिरी प्राथमिक शाला स्कूल पहुंचकर जायजा लिया तो पता चला कि प्राथमिक शाला भवन नव निर्माण बना कई वर्ष गुजर गया पर भी उस शाला भवन का लोकार्पण भी नहीं हुआ और नव स्कुल भवन कि स्थिति भयानक जर्जर है देखने से लगा की प्राथमिक शाला भवन बिना लोकार्पण के ही कबाड़ भवन जैसा स्थिति में था इस जर्जर भवन की जानकारी में पता चला कि प्राथमिक शाला भवन बना लेकिन स्कूल को शासकीय स्तर पर स्कूल प्रबंधन को हेड ओव्हर नहीं किया गया और हालात यह हुआ कि बिना देखरेख के जर्जर की स्थिति बन गई थी इससे साफ जाहिर हुआ की ग्राम मांदागिरी के प्राथमिक शाला भवन,व शौचालय भ्रष्टाचारी की भेंट चढ़ गया इसका श्रेय किसे दे ठेकेदार ? या विभागीय अधिकारी ? या फिर राजनैतिक ? बारिश के समय में ग्राम मांदागिरी के बस्ती में स्कुली छात्र व शिक्षक झोपड़ी में अध्यनरत करवाते दिखे।

अब वर्तमान में इसी जर्जर भवन की मरम्मत कार्य चल रहा है और छात्र जर्जर भवन में अध्यनरत करने मजबूर हैं प्राथमिक शाला मांदागिरी छात्रों की संख्या 15 है और दो शिक्षक है ग्राम मांदागिरी के ग्रामीणों,शाला प्रबंधन समिति व शिक्षकों ने नया प्राथमिक शाला भवन व शौचालय की मांग शासन प्रशासन से मांग किया है।