बीजापुर मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर,सर्चिंग में शव और हथियार सहित अन्य आर्म्स एम्युनेशन बरामद

बीजापुर मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर,सर्चिंग में शव और हथियार सहित अन्य आर्म्स एम्युनेशन बरामद

जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट 

बीजापुर। 2 वर्दीधारी माओवादियों का शव, 1 SLR रायफ़ल  अन्य हथियार एवं बड़ी संख्या में अन्य आर्म्स एम्युनेशन भी बरामद हुआ है। बीजापुर DRG/STF/CoBRA/CRPF का संयुक्त अभियान है। जिला बीजापुर के उसूर- बासागुड़ा- पामेड़-तर्रेम क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना प्राप्त होने पर सर्चिंग अभियान पर DRG/STF/CoBRA/CRPF संयुक्त पुलिस पार्टी रवाना हुई थी। सर्चिंग के दौरान 8 नवंबर के  सुबह 11 बजे से लगातार रेखापल्ली- कोमठपल्ली जंगलों क्षेत्र में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के पश्चात् सर्चिंग के दौरान 2 वर्दीधारी माओवादियों का शव, 1 नग SLR Rifle एवं भारी संख्या में अन्य आर्म्स एम्युनेशन भी बरामद की गई।
 मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों की शिनाख्तगी की कार्यवाही की जा रही है। सर्च अभियान जारी है। विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जाएगी।