छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार पद्मश्री अनुज शर्मा आज रामानुजनगर के पटना में देंगे रंगारंग प्रस्तुति
विधायक भूलन सिंह मरावी के गृह ग्राम में आयोजन को लेकर जोरदार तैयारी
सूरजपुर से प्रवेश गोयल की रिपोर्ट
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार व धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा जिले के रामानुजनगर विकासखंड के पटना (कोट) के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे शामिल होने पहुंच रहे हैं। प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी के आग्रह पर अनुज शर्मा विधायक के गृह ग्राम पटना (कोट) के बाजार मैदान में अपनी टीम के साथ शानदार प्रस्तुति देंगे। विधायक अनुज शर्मा आज शाम 5 बजे विश्राम गृह रामानुजनगर पहुंचेंगे तत्पश्चात रात्रि 9 बजे पटना बाजार मैदान मे आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम मे शामिल होकर रंगारंग प्रस्तुति देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बाजार मैदान में आयोजन समिति द्वारा जोरशोर से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। सरगुजा अंचल मे लोक कलाकार अनुज शर्मा की खासी लोकप्रियता है जिसे लेकर आयोजकों को भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है।
कार्यक्रम को लेकर बाजार मैदान में एक बड़ा मंच तैयार किया गया है जहाँ अनुज शर्मा की टीम के 35 से अधिक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं बड़ी संख्या मे जुटने वाले दर्शकों के लिए बैठने की व्यवस्था व सुरक्षा इंतजार दुरुस्त किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक भूलन सिंह मरावी, पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।