दोहरे हत्याकांड के आरोपी की संपत्ति पर चला प्रशासन का बुलडोजर

दोहरे हत्याकांड के आरोपी की संपत्ति पर चला प्रशासन का बुलडोजर

सूरजपुर से प्रवेश गोयल की रिपोर्ट

सूरजपुर। दोहरे हत्याकांड के आरोपी कुलदीप साहू के अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया। 28 अक्टूबर दिन सोमवार को सुबह से ही प्रशासन की टीम के द्वारा आरोपी और उसके परिवार के द्वारा विभिन्न जगहों पर किए गए अतिक्रमण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू करदी गई।

कुछ दिनों पूर्व नगर पालिका सूरजपुर के द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस चस्पा किया गया था लेकिन स्वत:अतिक्रमण नहीं हटाया गया।

प्रशासन ने प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी व बेटी के दोहरे हत्याकांड का नामजद आरोपी कुलदीप साहू की सूरजपुर बस स्टैंड के पीछे व मानपुर स्थित गोदाम व मकान की नापजोख की थी व नोटिस चश्पा किया गया था सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नगर पालिका के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है।

अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही।