सांसद बृजमोहन ने ली युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक

सांसद बृजमोहन ने ली युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक

युवाओं में हर चुनौती को अवसर में बदलने की क्षमता होती है: बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। युवा शक्ति तकदीर और तस्वीर बदलने वाली होती है। वह कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना साहस, जोश और लगन से कर सकते हैं । यह बात रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को रायपुर दक्षिण उपचुनावों के लिए युवा मोर्चा बैठक के दौरान कही।
तत्पर कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि, युवा अपनी मेहनत, उत्साह और नए विचारों से हर चुनौती को अवसर में बदल सकते हैं, और अपने संकल्प से इतिहास रच सकते हैं।
उन्होंने युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को रायपुर दक्षिण उपचुनाव में अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी। इसमें मंडलवार टीम बनाकर युवाओं के बीच जाने और भाजपा सरकार के कार्यों को जनता से बताने को कहा।


उन्होंने कहा कि, कांग्रेस राज में रायपुर अपराध और अपराधियों की राजधानी बन गया था। भाजपा सरकार आने के बाद अपराधियों में  खौफ है। सभी युवा कार्यकर्ता जनता से राजधानी रायपुर को शांत और अपराध मुक्त रखने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील करें।

पूर्व विधायक एवं चुनाव प्रभारी  शिव रतन शर्मा, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक अजय चंद्राकर, विधायक राजेश मूणत, विधायक मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल, पार्षद, मृत्युंजय दुबे, अभिषेक अग्रवाल, तुषार चौपड़ा समेत बड़ी संख्या में मोर्चा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।