जिले में रजिस्ट्री दस्तावेज लेखक और स्टांप वेंडरों की अनिश्चितकालिन हड़ताल जारी

जिले में रजिस्ट्री दस्तावेज लेखक और स्टांप वेंडरों की अनिश्चितकालिन हड़ताल जारी

सूरजपुर से प्रवेश गोयल की रिपोर्ट 

सूरजपुर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन 

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के रजिस्ट्री आफीस के सभी दस्तावेज लेखक और स्टांप वेंडर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं जिससे आम जनता को अपनी जमीन की रजिस्ट्री कराने में काफी दिक्कतों का समना करना पड़ रहा है साथ ही शासन को लाखों करड़ों रुपए का राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। राज्य के सभी दस्तावेज लेखक और स्टांप वेंडरों के हड़ताल पर जाने की खबर मिल रही है जिससे रजिस्ट्री का कार्य रुक गया है साथ ही शासन को स्टांप और रजिस्ट्ररी से होने वाले राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है तो दूसरी ओर आम जनता को अपनी जमीन की रजिस्ट्री कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने नवीन दस्तावेज पंजीयन का नीयम पारित किया है जिससे रजिस्ट्री लिखने वाले दस्तावेज लेखक और रजिस्ट्री में स्टांप देने वाले स्टांप वेंडरों की जिवीका खतरे में आ गई है सूरजपुर जिले के दस्तावेज लेखक और अध्यक्ष श्री राजेश चौबे ने बताया कि सरकार के इस फैसले से राज्य के सभी दस्तावेज लेखन का कार्य करने वाले और स्टांप बेचने वाले स्टांप वेंडर पूरी तरह से बेरोजगार हो जाएंगे उन्होंने बताया कि करीब 35 से 40 वर्ष तक इस कार्य को करने वाले सभी लोगों की जिवीका पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी जिससे उनका परिवार के सामने गम्भीर समस्या उत्पन्न होजाएगी अपने परिवार का पालन-पोषण कर पाने में असक्षम हो जाएंगे। राजेश चौबे ने बताया की रजिस्ट्री के कार्य में लगे सभी दस्तावेज लेखक और स्टांप वेंडर अपने जीवन का बहुत अधिक समय शासन को दिया है और आज शासन हमें इस कार्य से मुक्त कर रहा है शासन का यह रवैया ठीक नहीं है शासन को गंभीरता से नए कानून के बारे में विचार करने की आवश्यकता है क्योंकि गांव की भोली भाली जनता अपना रजिस्ट्री लेखन का कार्य किस से करवाएगी उनकी सहायता कौन करेगा रजिस्ट्री में लगने वाला खर्च तथा दस्तावेज और सारी चीजें आम जनता को कौन बताएगा नए नीयम से आम जनता को इससे लाभ कम परेशानी ज्यादा होगी शासन को इस विषय पर सोचना चहिए।
सूरजपुर एसडीम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम जिले के दस्तावेज लेखक और स्टांप वेंडरो ने ज्ञापन सौंपा है माननीय मुख्यमंत्री जी से नए पंजीयन कानून को वापस लेने का अनुरोध किया है ज्ञापन सौंपने वालों में जिले के अध्यक्ष राजेश चौबे कमलेश गुप्ता दुर्गा सिंह पंकज चौबे प्रफुल्ल चौबे सहित सभी उपस्थित रहे।