शासकीय हायर सेकंडरी भड़ेसर स्कूल में मनाया गया भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस
जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
भड़ेसर। विकासखंड नवागढ़ के अन्तर्गत ग्राम भड़ेसर की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भारत स्काउट गाइड का स्थापना दिवस ध्वजारोहण के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य आरएल सांडे के द्वारा किया गया। आरएल सांडे ने बताया की स्काउट गाइड के संस्थापक लार्ड बेेडेन द्वारा किया गया ततपश्चात उन्होंने स्काउट गाइड ध्वजरोहण किया । व्याख्याता जीदी दीवान द्वारा स्थापना दिवस के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।झंडा गीत का गायन स्काऊट गाइड के प्रभारी गौरी साहू द्वारा किया गया । स्काउट गाइड एवं शाला के अन्य छात्र-छात्राओं के द्वारा झंडा गीत की भी प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर वरिष्ठ व्याख्याता पूर्णिमा नागेश, व्याख्याता के. के. कश्यप, योगेश पाण्डेय, नूतन लाल कुर्रे, सहायक ग्रेड 3 दुर्गेश चतुर्वेदी* एवं विद्यालय के समस्त स्टॉफगण एवं छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे l