गरियाबंद पुलिस की कार्रवाई : अभनपुर और दुर्ग के दो आरोपी को 18 किलो गांजा परिवहन करते किया गया गिरफ्तार

गरियाबंद पुलिस की कार्रवाई : अभनपुर और दुर्ग के दो आरोपी को 18 किलो गांजा परिवहन करते किया गया गिरफ्तार

गरियाबंद से विजय साहू की  रिपोर्ट

 गरियाबंद । जिला क्षेत्र अंतर्गत अवैध गांजा, हीरा,वन प्राणी, शराब के तस्करी एवं बिक्री करने वालों के साथ-साथ समाजिक बुराई जुआ,सट्टा में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारी के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में असूचना संकलन एवं पेट्रोलियम के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों के ऊपर निगरानी रखी जा रही थी। 
थाना प्रभारी छुरा उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम को मुखबिर से सूचना आया कि दो व्यक्ति पल्सर मोटर साइकिल  क्रमांक सीजी 04 पीक्यू 5829 में एक काला और नीले रंग के बैग में अवैध रूप से गांजा परिवहन एवं बिक्री हेतु ले जा रहे हैं कि सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना पुलिस  टीम के साथ घटना स्थल ग्राम लोहझर मार्ग खैरझिटी तिराहा के पास मुखबिर के बताए गए हुलिया के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तिय ताकेश्वर विश्वकर्मा पिता कुमार विश्वकर्मा निवासी नायक बाँधा गायत्री मंदिर के पास थाना अभनपुर , योगेश साहू पिता विजय साहू  निवासी ग्राम रवेली, पोस्ट तर्रा थाना पाटन जिला दुर्ग को रोक कर तलाशी लिया गया। जिसके कब्जे से 18 किलो 840 ग्राम गांजा को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों का उक्त कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस का पाए जाने से समक्ष उपस्थित गवाहन के विधिवात गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम, सहायक उप निरीक्षक संतराम यादव , प्रधान आरक्षक धनुष निषाद, डुकेश साहू, कृष्ण कुमार गिलहरे, आरक्षक डिगेश साहू,रिजवान कुरैशी, ओमप्रकाश भारती, यशवंत त्रिवेंद्र,अमित जांगड़े की विशेष भूमिका रही।