एनसीसी वार्षिक शिविर में क्रमांक 1 विद्यालय ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन, मिला बेस्ट ट्रूप अवार्ड

एनसीसी वार्षिक शिविर में क्रमांक 1 विद्यालय ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन, मिला बेस्ट ट्रूप अवार्ड

जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट

जांजगीर-चांपा। 1 छत्तीसगढ एनसीसी बटालियन द्वारा कोरबा के पीजी कॉलेज मे दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 09 अक्टूबर से किया से 18 अक्टूबर तक किया गया। कैंप में छत्तीसगढ़ के कई जिलों से 519 कैडेटों ने भाग लिया जिसमें 423 सीएसटी-18 एवं 96 ग्रुप आरडीसी के कैडेट थे। कैंप में शाउमा विद्यालय क्र 1 जांजगीर (पीएमश्री सेजेस क्र 1) ट्रूप क्र 325 के 18 कैडेटों ने भाग लिया। इस दौरान कैडेटों को हथियार प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, ड्रिल, फायर फायरिंग, सायबर क्राइम, अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता आदि की जानकारी दी गई। कैम्प में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में ट्रूप क्र 325 के कैडेटों ने बढ़कर हिस्सा लिया। सार्जेंट सौरभ तिवारी के नेतृत्व के जूनियर डिवीजन में क्र 1 जांजगीर के ट्रूप को बेस्ट ट्रूप का अवार्ड दिया गया। साथ ही रंगोली,  क्विज में ट्रूप को प्रथम स्थान मिला। रंगोली में जीतू श्रीवास एवं क्विज के लिए प्रीतम,  आयुष का महत्वपूर्ण  योगदान रहा। टग आफ वॉर एवं ड्रील में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। दशहरा में लक्ष्मण का शानदार किरदार निभाने के लिए युगल कांत राठौर को प्रशस्ति पत्र दिया गया। कल्चरर प्रोग्राम के फाइनल में नाटक का प्रदर्शन कैडेटों द्वारा किया गया जिसकी सराहना सभी ने की। कैम्प कमांडेंट कर्नल सेंथिल कुमार एस ने कैडेटों को बधाई देते हुए कहा कैंप में अलग-अलग स्थान से आने वाले एनसीसी कैडेट्स को एक साथ रहने का मौका मिलता है। कैम्प में कैडेट एकता, भाईचारा, साहचर्य, स्पोर्टमैंनशीप, साहस, धैर्य धारण करना सीखते हैं। डिप्टी कैम्प कमाडेंट प्रियदर्शन चौधरी ने बताया कि कैम्प कैडेटों में बेहतर नागरिक बनने के गुण पैदा करता है। कैडेटों में फौज की जिंदगी को जानने का अवसर प्रदान करता है। सूबेदार मेजर डूंगर सिंह ने कैम्प की सफलता के लिए एएनओ एवं पीआई को श्रेय दिया। कैम्प में ट्रेनिंग ऑफिसर की ड्यूटी निभा रहे एनसीसी अधिकारी फर्स्ट ऑफिसर दिनेश चतुर्वेदी को उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्नल द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्राचार्य बैशाखी पारिया एवं समस्त शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।