वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप बनाफर लोक अभियोजक एवं शासकिय अभिभाषक नियुक्त

वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप बनाफर  लोक अभियोजक एवं शासकिय  अभिभाषक नियुक्त

जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट 

जांजगीर-चांपा।  जिला न्यायालय जांजगीर के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप बनाफर को छत्तीसगढ़ शासन ने लोक अभियोजक एवं शासकिय  अभिभाषक के पद पर नियुक्त किया है। श्री बनाफर की लोक अभियोजन एवं शासकिय अभिभाषक की नियुक्त होने पर जिला अधिवक्ता के संघ के पदाधिकरियों एवं सदस्यों ने बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है।