पशु सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन, पशुधन विकास को मिलेगी नई दिशा

पशु सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन, पशुधन विकास को मिलेगी नई दिशा

जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट 

सुकमा। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन और सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन के मार्गदर्शन में जिले की पशु सखियों के लिए आयोजित 3 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीआरपीसी में सफलतापूर्वक समापन हुआ। बिहान और पशु चिकित्सा विभाग के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पशु सखियों को पशुपालन से जुड़ी उपयोगी जानकारी और कौशल प्रदान करना था, जिससे वे जिले में पशुपालकों को और बेहतर सहायता मिल सकें।

प्रशिक्षण के दौरान पशु सखियों की भूमिका, जिम्मेदारियां, पशु रोगों का प्रबंधन, पशुधन विकास के लिए सरकारी योजनाएं और सब्सिडी की जानकारी दी गई। इसके साथ ही, प्रतिभागियों को व्यावहारिक कौशल सिखाए गए और क्षेत्र में प्रदर्शन भी करवाया गया।

इस कार्यक्रम में करीब 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने समूह चर्चा, प्रस्तुति और व्यावहारिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रशिक्षण से जिले में पशुधन विकास को नई दिशा मिलेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।