बस्तर ओलंपिक : विभिन्न खेल विधाओं में खिलाड़ियों ने किया उत्साहजनक प्रदर्शन
जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट
ग्रामीण महिलाओं ने रस्साकसी में दिखाया दमखम
सुकमा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बस्तर के युवाओं को खेलों के माध्यम से मुख्यधारा में जोड़ने के उद्देश्य से भव्य और व्यापक रूप में बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के अंतर्गत कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन के मार्गदर्शन में जिले के तीनों विकासखंड सुकमा, कोंटा, और छिंदगढ़ के मुख्यालयों में 10 नवंबर से 15 नवंबर 2024 तक विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार को विकासखण्ड सुकमा अंतर्गत केरलापाल, रामाराम, चिकपाल, गोलाबेकुर, कोयाबेकुर, पोंगाभेज्जी, बडेसट्टी, सिरसट्टी, फुलबगड़ी, विकासखंड छिन्दगढ़ के कूकानार , बोदारास, बोकड़ओडर, इड़जेपाल, गोरली, पेंदलनार, अधिकारीरास, कुन्दनपाल, कुन्ना, मिचवार, पुसगुन्ना डब्बा, पेदारास, डोलेरास, टांगररास और विकासखंड कोण्टा अंतर्गत दोरनापाल, मिसमा, दुब्बाटोटा, पुनपल्ली, सामसट्टी,बगडेगुडा, गोगुण्डा, गोरगुण्डा, नागलगुण्डा, पोलमपल्ली के खिलाड़ी एवं नागरिकगण शामिल हुए। ओलंपिक खेल में कबड्डी, बॉलोबॉल, खो खो, ऐथलंटिक्स., लंबी कूद. उच्ची कूद, रास्सा कसी (महिला) , बैडमिंटन एवं कराटे इंदौर में, तावा फेक, गोला फेक, भाला फेक, तीरंदाजी जैसे खेल शामिल है।