CBI की टीम ने कोरबा में मारा छापा, SDM और तहसीलदार भी आ सकते रडार पर, मुआवजा प्रकरण में भ्रष्टाचार का मामला

CBI की टीम ने कोरबा में मारा छापा, SDM और तहसीलदार भी आ सकते रडार पर, मुआवजा प्रकरण में भ्रष्टाचार का मामला

कोरबा। CBI रेड की खबर एक बार फिर से हड़कंप मचा हुआ है। दअरसल मामला कोरबा का है जहां, सीबीआई की टीम ने दीपका क्षेत्र के कारोबारी राजेश जायसवाल और हरदीबाजार निवासी श्यामू जायसवाल के ठिकानों पर दबिश दी है। रिपोर्ट्स की माने तो एसईसीएल दीपका खदान के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए मुआवजा वितरण में जमकर धांधली की गई थी। कहा जा रहा है कि इस धांधली में तत्कालीन कटघोरा राजस्व के अधिकारी भी शामिल थे, जिन्होने रातों-रात बने मकानों का प्रकरण तैयार कर करोड़ों रूपये के मुआवजा बटवा दिया था। अब इस फर्जीवाड़े पर सीबीआई ने अपनी नजरे टेढ़ी कर दी है। प्राप्त जानकारी की माने तो अगर सीबीआई द्वारा इस पूरे मामले की सही ढंग से जांच की जाती है, तो कटघोरा की तत्कालीन एसडीएम, तहसीलदार समेत पटवारी तक जांच के रडार में आ सकते हैं।

गौरतलब है कि आज सुबह सीबीआई की टीम ने औद्योगिक नगरी कोरबा जिला कोयलांचल क्षेत्र में रेड की कार्रवाई की। कहा जा रहा है कि साल 2023-24 में एसईसीएल दीपका खदान के विस्तार के लिए ग्राम सुआ भोड़ी और मलगांव की जमीन का अधिग्रहण किया गया था। लेकिन इस अधिग्रहण कार्रवाई के दौरान रातों रात खदान में आने वाली जमीन के आसपास दर्जनों की संख्या में दो मंजिला ईमारत तैयार होने के साथ ही बड़ी संख्या में कच्चे-पक्के मकान बना दिए गये। बात तो तब बढ़ गयी, जब रातों-रात तैयार हुए इन मकानों का बकायदा राजस्व विभाग ने मुआवजा भी निकाल दिया। सूत्रों की माने तो इस पूरे खेल में श्रमिक नेता श्यामू जायसवाल की भूमिका भी संदिग्ध थी।

जिनके द्वारा ही रातों-रात बने मकानों को अवैध तरीके से मुआवजा प्रकरण में शामिल कराकर करोड़ों रूपये का फर्जी मुआवजे का आबंटन कराया गया। अब इस फर्जी मुआवजा प्रकरण में कटघोरा राजस्व विभाग के अफसर और पटवारी की भी भूमिका पूरी तरह से संदिग्ध रही, जो कि बाद में काफी चर्चा का विषय भी रहा था। बावजूद इसके इस प्रकरण में उस वक्त ना तो एसईसीएल प्रबंधन ने कोई कारवाही की और ना ही राजस्व विभाग के जवाबदार अफसर ने कोई एक्शन लिया। ऐसे में अब अनुमान लगाया जा रहा है कि पूरे मामले की शिकायत के बाद सीबीआई ने इस मुआवजा वितरण में हुए फर्जीवाड़े की जांच शुरू कर दी है।

जिसके तहत ही सीबीआई की टीम ने इस पूरे खेल के मास्टर माइंड सहित अन्य लोगों को रडार पर लेकर आज रेड की कार्रवाई की है। दीपका निवासी राजेश जायसवाल और हरदीबाजार निवासी श्यामू जायसवाल के घर पर सीबीआई की टीम ने छापामार कार्रवाई कर जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, जांच के बाद सीबीआई इस पूरे प्रकरण में और भी लोगों के घरों पर छापामार कार्रवाई कर सकती है। सीबीआई की इस रेड के बाद जहां एसईसीएल के अफसर के साथ ही कटघोरा राजस्व विभाग के पूर्व अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।