मानस की चौपाइयां मन को पवित्र करती है : व्यास कश्यप
जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
नैला के नवधा रामायण में मानस गायकों को विधायक ने किया पुरस्कृत
जांजगीर-चांपा। मानस की चौपाइँया हर मनुष्य के मन को पवित्र करता है गोस्वामी तुलसीदास ने जिस ध्येय से मानस की चौपाइ व छन्द की रचना की है उसका ध्येय आज आम जनमानस मे स्पष्ट रूप से प्रतीत हो रहा है भगवान राम हमारे आराध्य है उन्होने जो राह दिखाया है उसी राह पर हम सबको चलना है उक्त उदगार चाम्पा विधायक व्यास कश्यप ने नैला मे आयोजित नवधा रामायण मे मानस गायको की चल रही स्पर्धा मे चयनित उत्कृष्ट प्रतिभागियो को पुरस्कृत करते हुए व्यक्त किया क्षेत्रीय विधायक व्यास कश्यप के व्दारा लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र मे सक्रिय रहते है इसके साथ ही हर धर्म के धार्मिक आयोजनो मे अपनी सहभागिता निभा रहे है।