मोटरसाइकिल में गांजा परिवहन करते 2 आरोपी गिरफ्तार
जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट
जगदलपुर। जगदलपुर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर निरंतर कार्रवाई जारी है।आरोपियों से 6.694 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया है। जब्त गांजा की कीमत करीबन 66940 रुपए है। उड़ीसा राज्य से जगदलपुर की ओर ले जाने गांजा का किया जा रहा था परिवहन। थाना नगरनार क्षेत्र अंतर्गत की गई कार्रवाई ।
सरहदी उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य की ओर होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय उदित पुष्कर एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया। थाना नगरनार टीम के द्वारा गांजा तस्करो के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
दिनांक 11.11.2024 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक ब्लू रेड कलर होण्डा एसपी 125 मोटर सायकल कमांक OD 24 G 2053 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहे कि सूचना पर हमराह स्टाप पुलिस टीम के द्वारा थाना नगरनार के सामने नाकाबंदी कर रहे थे कि इसी दरम्यान एक ब्लू रेड कलर होण्डा एसपी 125 मोटर सायकल कमांक OD 24 G 2053 आता दिखाई दिया जिसे रोककर चेक किये नाम पता पुछने पर 1. दीपक भतरा पिता सोमारू भतरा जाति भतरा उम्र 19 वर्ष साकिन मासेलगुडा नवरंगपुर थाना नवरंगपुर जिला नवरंगपुर (उडीसा) 2. मानस बेहरा पिता शंकर बेहरा उम्र 20 वर्ष साकिन मासेलगुडा नवरंगपुर थाना नवरंगपुर जिला नवरंगपुर (उडीसा) का रहने वाला बताये मौके पर आरोपी के मोटर सायकल एवं आरोपी का तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे के बैग से 03 पैकेट जुमला वजन 6.694 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 66940/ रूपये को बरामद कर जप्त किया गया एवं परिवहन में प्रयुक्त एक ब्लू रेड कलर होण्डा एसपी 125 मोटर सायकल कमांक OD 24 G 2053 कीमती 30000/ रूपये, 01 नग विवो कंपनी का मोबाईल फोन कीमती 10,000/ रूपये एक सैमसंग कंपनी को मोबाईल कीमती 5000/ रूपये नगदी रकम 20 रूपये कुल जुमला कीमत 111960/ रूपये को जप्त किया गया। आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपीयो के खिलाफ अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपियो को गिरफ्तार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर के समक्ष पेश करने रवाना किया गया है।
महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम निरीक्षक टामेश्वर चौहान, स०उ०नि० महेन्द्र ठाकुर डीएसएफ आरक्षक जोगेश्वर कश्यप सैनिक जगन्नाथ कश्यप का विशेष योगदान रहा है।