मुख्य अतिथि चैतराम अटामी ने राज्योत्सव कार्यक्रम में उद्यानिकी प्रदर्शनी का किया अवलोकन

मुख्य अतिथि चैतराम अटामी ने राज्योत्सव कार्यक्रम में उद्यानिकी प्रदर्शनी का किया अवलोकन

जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट 

सुकमा। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की 24वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला मुख्यालय मिनी स्टेडियम सुकमा में आयोजित एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम में उद्यान विभाग द्वारा जिले में चल रहे राज्य एवं केन्द्रीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही जिले में नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल पॉम मेगा ड्राइव प्लांटेशन कार्य को प्रमुक्ता से प्रदर्शित करने हेतु ऑयल पॉम पौधा के साथ ताजे फल के गुच्छा को भी प्रदर्शनी में लगाया गया,जिससे जिले के किसान एवं अतिथिगण काफी ज्यादा प्रभावित हुए।

मुख्य अतिथि चैतराम अटामी विधाायक दंतेवाड़ा के माध्यम से पोषण बाड़ी योजनान्तर्गत जिले के हितग्राहियों को फलपौध, सब्जी बीज एवं सब्जी सीडलिंग पौधे का वितरण किया गया। प्रदर्शनी में जिले के उद्यानिकी कृषकों के द्वारा उत्पादित विभिन्न प्रकार के फलपौध एवं साग-सब्जी जैसे - अमरूद, मौसंबी, टमाटर, बैंगन, भिण्डी, लौकी, तोरई, करेला, कद्दू, मूली एवं कंद वर्गीय फसलें डांगकांदा, जिमीकांदा, अदरक, शक्करकांदा, केऊकांदा आदि प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्य अतिथि चैतराम अटामी, वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी धनी राम बारसे, राज्य महिला आयोग सदस्य सुश्री दिपीका सोरी, हुंगाराम मरकाम एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ - साथ जिले के किसानों, महिलाओं व स्कूली बच्चों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यान हितेश नाग, प्रभारी उद्यान अधीक्षक पावारास सुकमा कमल कुमार गावडे, उद्यान विकास अधिकारी सुकमा नवस तिग्गा, विकासखण्ड प्रभारी छिन्दगढ़ दिलीप कुमार पटेल एवं माली श्याम सुन्दर राणा, श्यामसिंह बघेल व उत्तम मरकाम उपस्थित थे।