ऊपर वाला सब देख रहा है,रेड सिग्नल जम्प करने पर एसपी साहब को भरना पड़ा चालान
न्यायधानी की ट्रैफिक पुलिस ने नियम का पालन कराने में जिले के पुलिस कप्तान को भी नहीं छोड़ा
बिलासपुर (चैनल इंडिया)। न्यायधानी की पुलिस ट्रैफिक नियम का पालन कराने में जिले के पुलिस कप्तान को भी नहीं छोड़ा, पुलिस कसान की गाडी सिग्नल जंप किया तो साहब का चालान काट दिया काट।
मामला रविवार दोपहर का है, जब पुलिस कप्तान रजनेश सिंह और कलेक्टर अवनीश शरण किसी कार्यक्रम में स्थल के लिए रवाना हुए। कलेक्टर की गाड़ी तेजी के साथ रेड सिग्नल होने से पहले पार हो गयी लेकिन पुलिस कप्तान की गाड़ी कलेक्टर की गाड़ी को फालो करने के चक्कर में रेड सिग्नल को जम्प कर गई। घटना सत्यम चौक की है।
जैसे ही गाडी ने रेड सिग्नल जंप किया चौक में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। यातायात और आईटीएमएस की टीम ने अपने एसपी का ही 2000 रुपये का चालान काट दिया। जब रेड सिग्नल जंप होने और चालान कटने जानकारी एसपी रजनेश सिंह को मिला तो उन्होंने जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए ऑनलाइन दो हजार रुपयों का चालान पटाया और यातायात थाने से रसीद भी लिया।
एसपी सिंह ने कहा कि ऊपर वाला सब देख रहा है। इसलिए सभी को यातायात नियमों का पालन करना होगा। बिलासपुर पुलिस की आम और खास सभी पर बराबर नजर है। कानून की नजर में सभी सामान हैं इसलिए सब से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें।