फटाका दुकानों में विस्फोटक अधिनियम की उड़ाई जा रही है धज्जियां
नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी नगर के मेन रोड पर संचालित हो रही पटाखे की दुकान
नगरी। मुख्यालय सहित सिहावा क्षेत्र के गांव गांव में व नगरी मुख्यालय में दीपावली पर्व पर नगरी नगर के हाई स्कूल मैदान में 35 अस्थाई फटाका दुकान लगाया था दीवाली पर्व के बाद अब देवउठनी पर्व मनाया जाएगा। व्यापारियों द्वारा इस पर्व को लेकर रोड के किनारे पटाखे की दुकान सजाया गया है। वहीं आसपास कुछ दूर पर संचालित होटल आग जलते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं कुछ व्यापारियों द्वारा नियम का कोई पालन नहीं किया जा रहा है। साथ ही साथ बिना सुरक्षा के पटाखे की दुकान लगाया गया है। कुछ व्यपारी का फाटाखा गोदाम का भी नहीं है।
रोड पर लगाए गए व्यापारियों द्वारा विस्फोटक अधिनियम और शासन के गाइडलाइन का खुला उलंघन किया जा रहा है। साथ ही देवउठनी पर्व पर रोड पर लगाया पटाखे की दुकान किसी बड़ी दुर्घटना का कारण ना बने जिससे आमजनों का जान माल का खतरा का संकेत दे रहा। फटाका दुकानों में विस्फोटक अधिनियम की उड़ाई जा रही है। धज्जियां नगरी में फटाखों काअवैध भंडारण व स्थानीय प्रशासन और पुलिस की अनदेखी पर सवाल उठ रहा
लेकिन यहां के फटाका कुछ व्यापारियों द्वारा इस नियमों का खुलेआम उलंघन करते हुए देखा जा सकता है। शासन-प्रशासन के गाइडलाइन को स्थानीय पुलिस और प्रशासन के द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। अगर कोई अनहोनी घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा यह समझ से परे है।
उल्लेखनीय है कि पूरे नगरी सिहावा क्षेत्र के गांव में नियम विरुद्ध किराना दुकानों के साथ ही हाट बाजार में फटाका दुकान का करोबार किया जाता है, प्रमुख रूप में ,अवैध रूप से किराना दुकानों में फटाखा बेचा जा रहा है ।