कलेक्टरों से मिले ग्रामीण, गोविंदपुर से बटनहर्रा डोगाडुला नगरी मुख्यालय से जोड़ने तालाब मेड पुटान कार्य मरम्मत की मांग की

कलेक्टरों से मिले ग्रामीण, गोविंदपुर से बटनहर्रा डोगाडुला नगरी मुख्यालय से जोड़ने तालाब मेड पुटान कार्य मरम्मत की मांग की

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट 

नगरी। विकासखंड के वन ग्राम गोविंदपुर के ग्रामीणों ने आज धमतरी जिला कलेक्टर में जनदर्शन में ग्राम गोविंदपुर से बटनहर्रा डोगाडुला को नगरी मुख्यालय से जोड़ने वाले मार्ग तालाब मेड पुटान कार्य की मरम्मत की मांग को लेकर आवेदन की प्रेषित किया गया। इसमें (01) गोविंदपुर के ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम गोविंदपुर वन  अन्तर्गत राजस्व 1100 की जनसंख्या निवासरत है,जिसमें आश्रित ग्राम नेगीनाला भी शामिल हैं ( 02) गोविंदपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय से विकासखण्ड मुख्यालय उक्त मार्ग से 19 किलोमीटर दूरी तय करना पड़ता है एवं कृषि कार्य हेतु उक्त मार्ग से आवागमन हमेशा होता है जो आज वर्तमान में प्रभावित हो चुका है। ( 03) निस्तारी तालाब होने के कारण मेड पुटान पानी का कोई रूकावट नहीं है (04) उक्त दुरी से आने जाने से अधिक दूरी तय करने के साथ साथ समय अधिक लगता है व साथ ही साथ उस मार्ग से गुजरने के लिए ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है एवं हमेशा किसी अनहोनी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

इन सभी बातों को लेकर ग्रामीणों ने जनदर्शन में जिला कलेक्टर से मांग कर उक्त कार्य को तत्काल पूर्ण कराने की मांग प्रेम बाई नेताम,राय बाई,सुरेखा बाई,किरण नेताम,सावेत्री नेताम, शोभा राम सलाम,दीपक नेताम,शितल मरकाम,सुखनती नेताम,रतनी बाई सलाम,ज्योत नेताम,दीपक चंद नेताम,निरा मरकाम,मैरिन बाई मरकाम, झुमुकलाल मरकाम,सहित समस्त ग्रामवासी ने किया है। वहीं उक्त मार्ग की दुर्दशा को देखने के दौरान कृषि विभाग से अधिकारी योगेन्द्र पैकरा, सरपंच रोहित मरकाम गोविंदपुर, भाजपा युवा नेता जितेन्द्र मंडावी उपस्थित थे।