वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग सांसद फुलोदेवी नेताम से की
नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। वन विभाग मंडल धमतरी जिले के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों व अन्य आक्समिक श्रमिक के रुप में 15 से 20 सालो से कार्य में लगे कर्मचारियों को अभी तक नियमितीकरण नहीं किया गया है जो वर्तमान तक शासन प्रशासन द्वारा नियमिति नहीं किया गया जा रहा है वर्तमान में वन विभाग के सभी रिक्त पदों पर वनरक्षक भर्ती कार्य किया जा रहा है उक्त वनरक्षक भर्ती कार्य होने पर दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी नियमित नहीं हो पायेंगे जिसके चलते समस्त दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी धमतरी वन मंडल ने राज्य सभा सांसद भारत सरकार फुलों देवी नेताम को ज्ञापन देकर दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमितीकरण कराने की मांग लालेश्वर कुमार साहु, राजेश समुंद, कैलाश सलाम, दिपेश कुमार, राजेश कुमार, कमलेश,फुलसिंग, देवेन्द्र साहु,डिगेश्वर साहु,एमन,कोमल, सतीष, रूपेश, दिनेश निषाद, शिवशंकर पटेल, धर्मेंद्रपुरी, एहतेराम बानो, सुरेश गंधर्व,पेमन साहु, समेत बड़ी संख्या में शामिल होकर ज्ञापन सौंपा और शासन से दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमितीकरण कराने की मांग की है ।