बस्तर संभाग में अनुसूचित जाति का सर्वे कराए सरकार : मोहनीश नाग

बस्तर संभाग में अनुसूचित जाति का सर्वे कराए सरकार : मोहनीश नाग

जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट 

जगदलपुर। माहरा समाज के युवा नेता मोहनीश नाग ने कहा कि बस्तर संभाग में आदिकाल से माहरा जाति के लोग निवासरत है। माहरा समाज काफी समय से आरक्षण की लड़ाई लड़ रही थी और पिछले वर्ष 14 अगस्त को कांग्रेस सरकार ने माहरा जाति को अनुसूचित जाति की श्रेणी में शामिल किया है लेकिन पूरे छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति के लिए 17 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है,जबकि बस्तर में केवल 3 प्रतिशत है माहरा जाति को आरक्षण मिलने के बाद से बस्तर संभाग में अनुसूचित जाति का सर्वे नहीं होने के कारण माहरा जाति के लोग आज भी आरक्षण से वंचित है। समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस विषय को लेकर संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर ज्ञापन भी दिया गया है लेकिन अभी तक कुछ कार्यवाही नहीं हो पाई है। मूल निवासी होने के बाद भी माहरा समाज हमेशा प्रताड़ित होती रही है, यहां के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी इस विषय में समाज के सदस्यों द्वारा जानकारी दिया गया है। राज्य सरकार बस्तर संभाग में अनुसूचित जाति का सर्वे कराएगी तो माहरा समाज जो कि पिछले 30 वर्षों से आरक्षण विहीन था उन्हें आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक में आरक्षण का लाभ मिलेगा।