शर्मनाक : थाने में कट्टा थामे दिखा हत्या का फरार आरोपी

शर्मनाक : थाने में कट्टा थामे  दिखा हत्या का फरार आरोपी

पुलिस के जवान करते रहे हंसी ठिठोली

रायपुर (चैनल इंडिया)। टिकरापारा थाना से चिंताजनक,चौंकाने वाली और शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। जिससे समझ आता है की आखिर क्यों अपराधियों के बीच पुलिस का डर क्यों कम हो गया है। असल में थाने से पुलिस स्टॉफ और हत्या के साथ हत्या मामले में सजायाफ्ता अभियुक्त राशिद खान उर्फ राजा बैझड़ की एक फोटो सामने आई है। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

 तस्वीर में राजा बैझड़ हाथ में कट्टा लिए दिखाई दे रहा है और मुस्कुरा रहा है। उसे अगल-बगल तीन पुलिसकर्मी खड़े हैं जिनमें से दो उसकी ही तरह जोरदार तरीके से स्माइल कर रहे हैं जैसे कि कोई दोस्त यार हो। सबसे बड़ी बात राजा बैझड़ के ठीक सामने ही जिंदा कारतूस और चाकू पड़ा है। रविवार रात को जब पुलिस वाले राजा बैझड़ को गिरफ्तार करने गए थे तो उसने पुलिस पर कट्टा तान दिया था। गनीमत है की कट्टा चला नहीं वरना पुलिसकर्मियों से किसी की जान जा सकती थी। जिसके बाद अभियुक्त और पुलिस के जवानों के बीच मारपीट भी हुई।

 अभियुक्त की गिरफ्तारी और इतनी बड़ी घटना के के कुछ घंटे बाद ही इतनी बड़ी लापरवाही बताती है की अपराधियों को लेकर कितनी लापरवाही बरती जा रही है साथ ही जिस अपराधी को खाकी से खौफ खाना चाहिए वह उनके साथ ही हंसी ठिठोली कर रहा है है। जाहिर है यह तस्वीरें मीडिया में सूचना देने के लिए जारी की गई होंगी। लेकिन उनमें से एक तस्वीर है, वैस थानों से जारी होने वाली तस्वीरों में कई बार अपराधी ऐसी मुद्रा में दिखते हैं जिससे पता चलता है की थाना के लोगों से उनका कितना यारना है और आखिर क्यों रायपुर के अपराधियों में पुलिस का डर कम हो गया है।

 राशिद खान 2017 में संतोष दुबे हत्याकांड का आरोपी है। उसे अजीवन कारावास की सजा मिली हुई है। राजा बैझड़ की पैरोल जुलाई तक थी लेकिन वो जेल नहीं गया। बुलेट और पिस्तौल लेकर वसूली का धंधा शुरु कर दिया। ड्रग तस्कर शुभम सोनी ने उसके द्वारा 5 लाख रुपए फिरौती देने और उससे बचने पिस्तौल रखने की बात कही थी। मीडिया में उसके बाहर घूमने की खबर चलने के बाद जेल प्रबंधन ने एफआईआर करवाई वरना पूरा मामला जेल द्वारा भी दबा कर रखा गया था।