बिना स्टीयरिंग पकड़े भी चलेंगी ये कारें, अपने-आप लगेगी ब्रेक, जाने अधिक जानकारी
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी दो SUV हैरियर और सफारी को लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम फीचर्स के साथ अपडेट किया है। टाटा हैरियर और सफारी के ADAS सुइट में अब लेन कीप असिस्ट और एडेप्टिव स्टीयरिंग असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
लेन की असिस्ट कार की लेन पोजिशन की मॉनिटरिंग करता है और कार को लेन में चलते रहने में मदद करता है। दूसरी तरफ अडेप्टिव स्टीयरिंग असिस्ट अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ साथ काम करता है जिससे क्रूजिंग स्पीड मेंटेन रहती है और कार भी लेन में रहती है।
टाटा ने दोनों SUV के फेसलिफ्ट मॉडल को पिछले साल अक्टूबर में 11 अलग-अलग ADAS फीचर्स के साथ लॉन्च किया था। इनमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
तब लेन कीप असिस्ट और एडेप्टिव स्टीयरिंग असिस्ट फीचर्स शामिल नहीं थे। इसके अलावा, टाटा ने अब इनके कलर ऑप्शंस में भी बदलाव किया है और हर वैरिएंट में एडिशनल कलर्स के ऑप्शंस दिए गए हैं, लेकिन कोई नए कलर की चॉइस नहीं दी गई है।
2023 टाटा सफारी और टाटा हैरियर में पहले की तरह 2.0- लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 170 ps की मैक्सिमम पावर और 350 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।