Jio ने पेश किया नया स्पेशल वाउचर, अब साल भर तक मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा
नई दिल्ली। भारत में मोबाइल टेलीफोन, ब्रॉडबैण्ड सेवाएँ तथा डिजिटल सेवाएँ प्रदान करने वाली सबसे बड़ी कम्पनी Jio ने पूरे भारत में अनलिमिटेड 5G कनेक्टिविटी देने वाला एक नया 601 रुपये का स्पेशल डेटा वाउचर पेश किया है। यह प्लान लिमिटेड 5G डेटा वाले बेस प्लान के ऊपर लागू किया जा सकता है। यह प्लान भरपूर हाई-स्पीड डेटा बेनिफिट चाहने वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसे गिफ्ट के रूप में ट्रांसफर भी किया जा सकता है। इसमें यूजर्स को मल्टीपल वाउचर मिलते हैं, जो अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ प्रति माह 3GB 4G डेटा भी देते हैं। Jio के पोर्टफोलियो में पहले से 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये के वाउचर उपलब्ध हैं, जो अनलिमिटेड 5G डेटा देते हैं।
यह स्पेशल वाउचर पैन इंडिया उपलब्ध है। यह डेटा वाउचर है, जिसका मतलब है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर के पास पहले से एक एक्टिव प्लान होना चाहिए। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या MyJio ऐप के जरिए खरीदा जा सकता है। वाउचर में केवल डेटा मिलता है, इसमें कॉलिंग या फ्री SMS जैसे बेनिफिट्स शामिल नहीं है। यह वाउचर उन प्लान के लिए अच्छा है, जिनमें अनलिमिटेड 5G डेटा नहीं मिलता है।