अमित जोश एनकाउंटर केस की तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच
भिलाई। भिलाई अमित जोश एनकाउंटर मामले में तीन सदस्यीय टीम जांच करेगी। पुलिस ने 16 राउंड फायरिंग की थी। अमित ने 6-7 बार गोली चलाई थी। एक गोली पुलिस की गाड़ी में भी धंसी थी। दुर्ग SP जितेंद्र शुक्ला ने क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित की है। मॉनिटरिंग सिटी एएसपी सुखनंदन राठौर कर रहे हैं। एनकाउंटर के बाद क्राइम सीन को सुरक्षित कर दिया गया है। घटना स्थल पर ब्लड के सैंपल, आरोपी के कपड़े और अन्य सामानों को जुटाया गया। एफएसएल के डॉक्टर मोहन पटले ने सबूतों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है।
पुलिस ने घटना स्थल से 8 से अधिक गोलियों के खोखे और बुलेट को जब्त किया है। इसके अलावा अमित जोश के गन से फायर बुलेट पुलिस की गाड़ी में धंसी थी। पुलिस ने उस बुलेट को भी बरामद किया है। सभी बुलेट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।