फटाखा फोडने से मना करने पर चाकू मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

फटाखा फोडने से मना करने पर चाकू मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

रायपुर। थाना तिल्दा-नेवरा पुलिस ने फटाखा फोडने की बात को लेकर धारदार चाकू से वार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5), 118(1) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। घटना में शामिल आरोपी सूर्या की तलाश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी कैलाश उर्फ गोलू निषाद पिता दुकालू निषाद उम्र 21 साल है। आरोपी घासीदास चौक के पास नेवरा वार्ड 15 थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर का रहने वाला है।
2 नवम्बर को रात्रि करीब 12:10 बजे गोवर्धन पूजा एवं दीपावली पर्व में तरूण संतवानी घटनास्थल मनोज डेलीनिड्स के पास तिल्दा में खडा था। उसी समय आरोपी कैलाश उर्फ गोलू निषाद अपने साथी के साथ बुलेट में आकर बुलेट को खडी कर फटाखा जलाकर खडे तरूण संतवानी के तरफ फेक रहा था। मना करने पर झगडा करने लगा। प्रार्थी सागर संतवानी एवं भाई हरीश संतवानी भी आकर समझाने का प्रयास किए, जिस पर आरोपी कैलाश उर्फ गोलू निषाद एवं उसके साथी सूर्या ने आक्रोशित होकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी कैलाश ने तरूण संतवानी पर अपने पास रखे धारदार बटनदार चाकू से बांये जांघ के पीछे मारकर चोट पहुंचाया। आरोपी से मोटर साइकिल बुलेट क्रमांक सीजी 04 एच.यू. 9240 एवं धारदार चाकू जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है। अन्य आरोपी सूर्या घटना दिनांक से फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।