जमीन विवाद पर हत्या का प्रयास करने वाले परिवार के 4 सदस्य गिरफ्तार*

जमीन विवाद पर हत्या का प्रयास करने वाले परिवार के 4 सदस्य गिरफ्तार*

रायपुर। जिले के थाना तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र में पैतृक जमीन विवाद को लेकर हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है।  परिवार के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5), 109 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त लोहे का राॅड जब्त किया गया। 

पुलिस के मुताबिक आरोपी आत्माराम साहू पिता कलीराम साहू उम्र 49 साल,विश्राम साहू पिता कलीराम साहू उम्र 42 साल,सनत साहू पिता कलीराम साहू उम्र 39 साल और मुकेश साहू पिता आत्माराम साहू उम्र 26 साल है।सभी ग्राम बेमता, थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर के रहने वाले हैं। घटना 5 सितंबर को ग्राम बेमता की थी।

दरअसल आशादेवी साहू को हिस्से में मिली जमीन को आहत आशादेवी साहू अपने अन्य रिस्तेदारों के साथ खरीदार को दिखाने गई थी। जानकारी आरोपियो को होने पर आरोपियों के द्वारा आपत्ति करते हुए आहत आशादेवी साहू, गोविंद साहू, मंजू साहू को गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपियो ने एक राय होकर हत्या करने की नियत से अपने पास रखे लोहे के राॅड से मारपीट कर प्राणघातक व गंभीर चोट पहुंचाई। सभी आरोपियों से घटना में प्रयुक्त लोहे के राॅड को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।