गरियाबंद में उमड़ा शिक्षकों का जनसैलाब, सामूहिक अवकाश लेकर किया धरना-प्रदर्शन

गरियाबंद में उमड़ा शिक्षकों का जनसैलाब, सामूहिक अवकाश लेकर किया धरना-प्रदर्शन

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ी शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक परमेश्वर निर्मलकर, कुमेंद्र कश्यप, प्रदीप पांडेय के नेतृत्व में शिक्षक एलबी संवर्ग अपनी मांगों व लंबित महंगाई भत्ते को लेकर एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन गरियाबंद के रावणभाठा मैदान में किया गया ।
हजारों शिक्षक शिक्षिकाएं सामूहिक अवकाश लेकर अपनी विभिन्न मांगों को सरकार तक पहुंचने के लिए धरना प्रदर्शन एवं रैली के माध्यम से आक्रोश व्यक्त कर उग्र प्रदर्शन किया। पूरे जिले से हजारों शिक्षक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार को चेताया कि अगर उनकी जायज मांगो को शीघ्र पूरा नही किया गया तो अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी सारी जवाबदारी शासन की होगी।
इसी तारतम्य मे मुख्यमंत्री , शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री, मुख्य सचिव, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, सचिव वित्त विभाग, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़, के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा कर अपनी मांगो के लेकर छत्तीसगढ़ सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया । जिला संयोजक परमेश्वर ने कहा मोदी जी के गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों के वेतन में विसंगति दूर कर समस्त एलबी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जावे। समतुल्य वेतनमान में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जावे। पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करें एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 30 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जावे। माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक WA/261/2024 में डबल बैच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28 फरवरी 2024 के तहत सभी पात्र एलबी संवर्ग के शिक्षकों के लिए क्रमोन्नत समयमान का विभागीय आदेश किया जावे। शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 01 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाये तथा जुलाई 2019 से दे तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ सीजीपीएफ खाता में किया जाए।


जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन व रैली में प्रमुख रूप से यशवंत बघेल, पूरन साहू, भुवन यदु, अवनीश पात्र, गीता शरणागत, गिरीश शर्मा, लोकेश सोनवानी,आर. एस.कंवर, रूपिका मरकाम, ईश्वरी सिंहा, परमजीत कौर, नंदकुमार रामटेक, सुरेश केला, जितेंद्र सोनवानी, हुलस साहू, संजय यादव, भुपेन्द्र पूरी गोश्वामी, अजय सेन, भागवत पटेल, षडानंद सर्वांगकर, धनंजय वर्मा,  सर्वेश शर्मा, संतोष साहू, गोविंद पटेल, धवलेश्वर बेहरा, वीरेंद्र ध्रुव, खोमन सिन्हा, आशुतोष अवस्थी, अनिल सिन्हा, फनेन्द्र साहू, ओमप्रभा साहू, दिनबंधु वैष्णव, टिकेंद्र यदु, घनश्याम दिवाकर,देवेन्द पांडेय, मदन साहू, सरस सोम, उमेश यदु, सुरेश ध्रुव, कमलेश ध्रुव, किशोर साहू, पुरुषोत्तम ध्रुव, सुनील मेहर, खेमराज यादव, कृष्ण कुमार बया, मिथलेश साहू, मानिक साहू, कामता प्रसाद साहू, प्रदीप कुमार प्रजापति, मनोज सिदार, दानवीर साहू, तोमश पटेल, महेंद्र प्रधान, हरिश चंद्र यदु, योगेश ध्रुव, शिव आडिल, शिव साहू, चोवा साहू, डगेश्वर साहू, रोमलाल निषाद, तोमन साहू, निर्मला ठाकुर, सुधा प्रधान, ईश्वरी कश्यप, श्रद्धा साहू, वामन दीवान, चन्द्रकला पटेल, नोहर सोनी, संजय कश्यप, नारायण निषाद, राजेन्द्र कुमार नेताम, नरसिंह बंजारे, सुमार सिंह ठाकुर, रूपेश कुमार वर्मा, नरेश कुमार साहू, हरिनाथ नेताम, महेश्वर प्रधान, जयपाल सिंह, अशोक कुमार मानिकपुरी, मथुरा प्रसाद, हुमन निषाद, झीलेन्द्र साहू सहित हजारों की संख्या में शिक्षक संवर्ग उपस्थित थे।