स्कूली बच्चों की शिक्षा दीक्षा के लिए सामने आए नवयुवक

स्कूली बच्चों की शिक्षा दीक्षा के लिए सामने आए नवयुवक

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट

नगरी। बच्चों की शिक्षा दीक्षा को यदि बेहतर बनाना है तो समाज को बढ़ चढ़कर सामने आना ही होगा। कोई भी समाज स्कूल से मुँह मोड़कर तरक्की नहीं कर सकता। इस बात को भली भाँति जाना एवम समझा है सिंगपुर हतथा आसपास के नवयुवकों ने। यही कारण है कि अब ये नवयुवक अपने गाँव के बच्चों की शिक्षा दीक्षा में खुलकर सहयोग कर रहे हैं। नवयुवकों ने  विद्यालय से जुड़ने एवं विद्यालय को सहयोग देने के लिये " हमर संस्कृति, हमर उधरोहर" मंच का गठन कर स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय सिंगपुर के प्राचार्य एवम शिक्षकों से मंच गठन के उद्देश्यों तथा मंच द्वारा स्कूली बच्चों की शिक्षा दीक्षा पर दिए जाने वाले सहयोग पर चर्चा की। विद्यालय के प्राचार्य डॉ व्ही पी चन्द्रा  ने नवयुवकों के इस पहल का स्वागत कर एसएमडी के अध्यक्ष धनंजय साहू,उपाध्यक्ष राधेलाल सिन्हा, एसएमडी के सदस्य अयूब खान, निर्मलकर, डॉ हेमंत साहू,सरपंच फणीश गंगा सागर तथा अन्य सदस्यों को नवयुवकों के पहल की जानकारी दी। एस एम डी सी के सभी सदस्यों ने भी नवयुवकों के इस पहल का स्वागत किया। नवयुवकों के साथ विद्यालय प्रबंधन की मीटिंग हुई।

इस मीटिंग में नवयुवकों ने अपने संकल्प को दुहराते हुए कहा कि वे लोग बच्चों की स्कूल से घर वापसी के बाद अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कक्षा कार्य को न केवल पूर्ण कराएंगे अपितु घर घर जाकर स्कूली बच्चों की पढ़ाई की सतत निगरानी भी करेंगे। इस कार्य हेतु नवयुवक मंच के सदस्य वालिंटियर की भूमिका में होंगे जो बच्चों के पालकों से घर घर जाकर मिलेंगे तथा बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर चर्चा कर होम वर्क भी सम्पन्न कराएंगे।  नवयुवकों के इस पहल का पालकों ने भी स्वागत किया है तथा और भी रचनात्मक कार्य करने का आह्वान किया है। " हमर संस्कृति,हमर धरोहर" मंच के द्वारा  दायित्व का निर्वहन करते हुए विद्यालय में माध्यमिक तथा हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों के लिये  निबंध,चित्रकारी तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को  पालकों की बृहद उपस्थिति में पुरष्कृत भी किया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत माध्यमिक स्तर पर निबंध में तारण कुमार कक्षा 7 वीं,कु. वर्षा कक्षा 8वीं क्रमशः प्रथम एवम द्वितीय स्थान पर रहे। चित्रकला में जहां कु. भूमिका कक्षा 6वीं एवम कु.ज्योति कक्षा 8 वीं ने क्रमशः प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया तो भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 6वीं के छात्र मनीष ने प्रथम तथा कु.खुशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हायर सेकेंडरी स्तर पर भाषण में कु.पूर्णिमा कक्षा 11वीं ने प्रथम तो तरुण कुमार कक्षा 9 वीं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में यतीन्द्र कुमार 11 वीं ने प्रथम तो कु.हेमा कक्षा 9 वीं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह निबंध में कु.हिना कक्षा 9 वीं ने प्रथम स्थान तथा कु.खुशबू कक्षा 11वीं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम एवम द्वितीय स्थान प्राप्त इन सभी बच्चों को "हमर संस्कृति,हमर धरोहर" की ओर से  प्रमाण पत्र एवम स्मृति चिह्न एस एम डी सी के अध्यक्ष धनन्जय साहू,उपाध्यक्ष राधेलाल सिन्हा, सदस्य अयूब खान,डॉ हेमंत साहू,विष्णु निर्मलकर,दीप्ति ग्वाल, सफीना बेगम,मुड़केरा ग्राम पंचायत के सरपंच कने सिंह बट्टी इत्यादि गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने नवयुवकों के इस पहल की सराहना की।इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा "हमर संस्कृति,हमर धरोहर" मंच के उपस्थित सदस्यों के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन लिया । कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मंच की ओर से प्रमुखतः हेमंत मरकाम,महेंद्र दीवान,सौरभ कंवर,कुलेश्वर गंगासागर,धर्मेंद्र यादव,जीतू साहू,तोरण दीवान,विजय दीवान,बंटी साहू एवम अनिल सेन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कल्याण कौशल तथा आर के साहू ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक तथा बच्चे भी उपस्थित रहे।