अंतरिक्षयात्रियों की "सैलरी" देख फटी रह जाएंगी आपकी आँखें, नासा देता है सलाना इतने रूपये

अंतरिक्षयात्रियों की "सैलरी" देख फटी रह जाएंगी आपकी आँखें, नासा देता है सलाना इतने रूपये

नई दिल्ली। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा आए दिन कई स्पेस मिशन चलती रहती है, जिनकी खास जिम्मेदरी उसके अंतरिक्षयात्रियों यानी एस्ट्रोनॉट्स पर होती है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर इस काम के नासा अपने अंतरिक्षयात्रिओं को कितने रुपये देता है होगा ?

आपको हम बता दें कि अंतरिक्ष यात्रियों की सैलरी उनके मिशन पर निर्भर करती है। साथ ही उनकी जिम्मेदारी और अनुभव भी उनकी सैलरी बढ़ाने में अहम रोल अदा करते हैं। नासा ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है कि वो अपनी स्पेस एजेंसी में एस्ट्रोनॉट्स को कितनी सैलरी देता है।

साल 2024 में सामने आए आंकड़ों के अनुसार, नासा अपने एस्ट्रोनॉट्स को $152,258 यानी 1,28,297,63 रुपये सालाना देता है। साथ ही आपको बताते चलें कि नासा की आधिकारिक वेबसाइट में ये भी स्पष्ट किया गया है कि ये आंकड़ा साल 2024 का है, साल 2025 में इसमें बढ़ोतरी की जा सकती है।