सैमसन के तूफानी शतक की बदौलत, भारत ने दी साउथ अफ्रीका को पहले टी20 में शिकस्त
नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला गया। मुकाबले में भारतीय टीम ने 61 रनों से जीत हासिल की। मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 203 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 17.5 ओवरों में 141 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसने चौथे ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा (7 रन) का विकेट गंवा दिया। अभिषेक के आउट होने के समय भारत का स्कोर 24/1 रन था। इसके बाद संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मिलकर पारी को संभाला। पावरप्ले में भारत ने एक विकेट पर 56 रन बनाए।
पावरप्ले के बाद भी संजू की तूफानी बैटिंग जारी रही और उन्होंने तीन चौके और पांच छक्के की मदद से सिर्फ 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। हालांकि संजू के अर्धशतक जड़ने के कुछ देर बाद ही भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव (21) के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवा दिया। सूर्यकुमार को पैट्रिक क्रुगर ने एंडिले सिमेलाने के हाथों कैच आउट कराया।
हालांकि सूर्या के आउट होने का संजू पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और उन्होंने 47 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। संजू ने शतकीय पारी तक पहुंचने के दौरान 7 चौके और 9 छक्के लगाए। संजू का टी20 इंटरनेशनल में ये लगातार दूसरा शतक रहा। इससे पहले उन्होंने 12 अक्टूबर को हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ 111 रन बनाए थे। संजू के शतक के कुछ देर बाद भारत को तीसरा झटका लगा, जब तिलक वर्मा स्पिनर केशव महाराज की गेंद पर चलते बने। तिलक ने तीन चौके और दो छक्के की मदद से 18 गेंदों पर 33 रन बनाए।
संजू सैमसन की बात करें तो वो चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। सैमसन ने 10 छक्के और 7 चौके की मदद से 50 गेंदों पर 107 रन बनाए। संजू के आउट होने के समय भारत का स्कोर 4 विकेट पर 175 रन था। भारत ने इसके बाद सस्ते में गंवा दिए। भारत नतीजतन 225 के करीब भी नही पहुंच सका।
203 रनों को चेज करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। अर्शदीप सिंंह ने अपने पहले ही ओवर में कप्तान मार्करम को 8 रनों पर चलता कर दिया. मार्करम विकेट के पीछे संजू सैमसन को कैच थमा बैठे। ट्रिस्टन स्टब्स (11) लय में लग रहे थे, लेकिन उनको आवेश खान ने सूर्या के हाथों कैच आउट करवाया। रयान रिकेल्टन (21) जमे हुए लग रहे थे, पर वो 5.2 ओवर में वरुण चकवर्ती की गेंद पर फिरकी में फंसकर तिलक वर्मा को कैच थमा बैठे। इस तरह साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर रयान के आउट होते ही 44/3 हो गया।
डेविड मिलर (18) और हेनरिक क्लासेन (25) ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी करके टीम को संभालने की कोशिश की। लेकिन स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में दोनों को चलता कर दिया। फिर स्पिनर रवि बिश्नोई ने भी एक ही ओवर में पैट्रिक क्रुगर (1) और एंडिले सेमिलाने (6) को भी सस्ते में चलता कर दिया। सेलिमाने के आउट होने के समय अफ्रीकी टीम का स्कोर 93/7 रन था। मार्को जानसेन (12), गेराल्ड कोएट्जी (23) और केशव महाराज (5) आउट होने वाले आखिरी तीन बल्लेबाज रहे। भारत की ओर से रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती को तीन-तीन विकेट मिला। वहीं आवेशखान के खाते में दो विकेट गए।