Raipur Breaking : चुनावी चेकिंग में पकड़ाया 8 लाख रुपए कैश ,पुलिस ने किया जब्त

Raipur Breaking : चुनावी चेकिंग में पकड़ाया 8 लाख रुपए कैश ,पुलिस ने किया जब्त

रायपुर। 8 नवंबर को आगामी उप चुनाव के मद्देनजर थाना पुरानी बस्ती एवं CRPF की डी-62 कम्पनी के साथ थाना क्षेत्र में बुढ़ेश्वर चौक व पंकज गार्डन के पास चेकिंग पॉइंट लगाई गई थी। बूढ़ेश्वर चौक चेकिंग पर चेकिंग दौरान मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स होंडा क्रमांक सीजी 04 एम यू 1675 को रोक कर वाहन चालक के पास रखें काले रंग के बैग को चेक किया गया,जिसमें 8.00.000रुपए (8 लाख) नगदी रकम होना पाया गया उक्त रकम के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने बोलने पर वाहन चालक द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। आचार संहिता होने से उक्त रकम को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई हेतु जिला मॉनिटरिंग सेल को प्रेषित की जाती है।