रेस्टोरेंट के खाने में निकला कीड़ा,पार्सल खोलते ही लंच हुआ किरकिरा,वीडियो वायरल

रेस्टोरेंट के खाने में निकला कीड़ा,पार्सल खोलते ही लंच हुआ किरकिरा,वीडियो वायरल

भिलाई से जॉन बी प्रसाद की रिपोर्ट 

भिलाई। अगर आप भी स्ट्रीट फूड, रेस्टोरेंट और मंहगे होटलों में खाना खाने के शौकीन हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरुरत है। क्योंकि एक ऐसा ही मामला दुर्ग जिले के भिलाई शहर से आया है। जहां शहर के प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट अल लज़ीज़ बिरयानी सेंटर बिरयानी में कीड़ा मिला है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक यह मामला सोमवार दोपहर 2 बजे के आस पास की है। वर्षा सोनी नाम की लड़की ने जोमेटो के माध्यम से बिरयानी का आर्डर किया था। तभी खाते वक्त उन्हें बिरयानी में कीड़ा मिला। उन्होंने इस बिरयानी के लिए 176.40 रुपए दिए थे। ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप जोमेटो द्वारा फूड ऑर्डर कर रेस्टोरेंट से अपनी मनपसंद डिश का ऑर्डर करने वाली एक युवती को कड़वा अनुभव हुआ। अपने दोस्त के लिए उसने जोमेटो के माध्यम बिरयानी ऑर्डर किया, जिसकी बिरयानी में कीड़ा निकला। इससे दोपहर का लंच किरकिरा हो गया।

भिलाई पर स्थित फूड कोर्ट में बिरयानी में कीड़ा मिलने से हडकंप मच गया। जब मालिक से बात करनी चाहिए तो मालिक का कहना है ऐसी घटनाएं होते रहती है 4 दिन में लोग भूल जाते हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस शुद्धता और गुणवत्ता से ये होटल या रेस्टोरेंट्स खाना बनाते हैं।