पर्थ में भारत के पेसर्स का जलवा, ऑस्ट्रेलिया को मात्र 104 रन पर किया ऑलआउट, टीम इंडिया को मिली इतनी लीड
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हुए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो चुका है। आज 23 नवंबर को इस मैच का दूसरा दिन है। भारतीय टीम इस मैच में अपनी पहली पारी में 150 रनों पर सिमट गई थी लेकिन भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रनों पर ही ऑलआउट कर पहली पारी में 46 रनों की बढ़त ले ली है।
चूँकि भारतीय टीम पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराते हुए आ रही है, इसलिए इस बार भारतीय टीम के पास हैट्रिक का मौका है। इस 'महासीरीज' में कुल 5 मैच खेले जाने हैं। इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा का टेस्ट डेब्यू हुआ। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन मैकस्वीनी का डेब्यू हुआ।